KBC-13: नक्सली क्षेत्र में तैनात पुलिस आरक्षक विजय पहुंचे शो में, जीते 6 लाख 40 हजार

author-image
एडिट
New Update
KBC-13: नक्सली क्षेत्र में तैनात पुलिस आरक्षक विजय पहुंचे शो में, जीते 6 लाख 40 हजार

कौन बनेगा करोड़पति (kaun banega crorepati) के 13वें सीजन में इस बार मध्यप्रदेश के विजय कुमार मेश्राम लखपति बन गए हैं। उन्होंने 11 सवालों के सही जबाव दिए और 6 लाख 40 हजार रुपए जीते हैं। विजय डिंडौरी जिले की नक्सल प्रभावित पुलिस चौकी गोपालपुर (थाना करंजिया) के कॉन्स्टेबल हैं।

11वें प्रश्न तक खेला

विजय कुमार ने शुरुआती खेल में तीन लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर लिया था। विजय ने शो का पहला पड़ाव 3 लाख 20 हजार की बाधा पार कर ली थी। उन्होंने लगातार 7वें, 8वें और 9वें प्रश्न में लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और सही उत्तर देकर आगे बढ़े। 11वें प्रश्न तक आते-आते विजय ने चारों लाइफ लाइन गवां दी। इसके बाद 12वें प्रश्न का उत्तर मालूम न होने के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा।

2013 से हैं नक्सली इलाके में तैनात

गोपालपुर एक नक्सल प्रभावित इलाका है जिसे पुलिसकर्मियों के लिए कालापानी कहा जाता है। यहां नेटवर्क भी मुश्किल से मिल पाता है। एसी जगह जाने से विजय पहले डरते थे लेकिन उन्हें धीरे-धीरे गोपालपुर से दिली लगाव हो गया और उनका मन लग गया। विजय मूलतः बालाघाट जिले के ग्राम तिरोड़ी निवासी हैं। उन्हें 2013 में डिंडौरी जिले में पोस्टिंग मिली थी।

द सूत्र Kaun Banega Crorepati The Sootr kbc 13 police constable vijay won 6 lakh 40 thousand पुलिस चौकी गोपालपुर पुलिस आरक्षक विजय पहुंचे शो में 6 लाख 40 हजार रुपए