सिवनी में केवलारी विधायक का विकास यात्रा में हुआ जमकर विरोध, सूखी फसल को लेकर विधायक के सामने पहुंच गए किसान

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी में केवलारी विधायक का विकास यात्रा में हुआ जमकर विरोध, सूखी फसल को लेकर विधायक के सामने पहुंच गए किसान

Seoni, Vinod Yadav. सिवनी जिले के केवलारी विकासखंड में विकास यात्रा का जगह जगह विरोध हो रहा है।  केवलारी विधानसभा का झोला गांव जो कि भाजपा का गढ़ माना जाता है वहीं पर भाजपा विधायक राकेश पाल के सामने सिंचाई ओर पीने के पानी को लेकर जमकर विरोध हुआ। किसानों ने विधायक को घेरकर उनके किए वादे याद दिलाए और जमकर उलाहना भी दी। वहीं एक जगह तो विकास यात्रा के मंच पर किसान सूखी फसलें लेकर मंच पर पहुंच गए और विधायक को जमकर कोसा। 




मंच पर चढ़ गए किसान




विकास यात्रा के दौरान अपनी एवं अपनी सरकार की उपलब्धि गिनाने केवलारी विधायक राकेश पाल पहुंचे थे, जहां पर गेहूं की फ़सल को समय पर पानी ना मिलने से आक्रोशित किसानों द्वारा उनका स्वागत सूखी फसल से किया और मंच में अपना आक्रोश व्यक्त किया। वहीं पीने के पानी की समस्या को लेकर भी विधायक के सामने लोगों ने जमकर खरी खोटी सुनाई। वीडियो में किसान काफी उत्तेजित नजर आ रहे हैं और विधायक और उनके कार्यकर्ता किसानों को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में गायों को गौ ग्रास खिलाकर किया वैलेंटाइन डे का विरोध, सामूहिक हनुमान चालीसा का भी हुआ पाठ



  • ग्रामीणों ने लगा दी विधायक की क्लास




    सिवनी- धनौरा ब्लॉक के उमरपानी गांव में पहुंची विकास यात्रा का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में उमरपानी गांव की ग्रामीण जनता भाजपा विधायक राकेश पाल के सामने विकास कार्यों की पोल खोलती नजर आ रही है। वीडियो में विधायक राकेश पाल सिंह ग्रामीण जनता के सवालों पर मौन नजर आ रहे हैं। विकास यात्रा का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है। 



    इससे पहले भी विकास यात्रा के दौरान विधायक राकेश पाल सिंह का जनता विरोध कर चुकी है। बता दें कि 5 फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा के समापन में अभी काफी दिन हैं, जिस प्रकार से जगह-जगह इस यात्रा का विरोध देखने में आ रहा है, उससे सरकार की भी परेशानी बढ़ रही है। विधानसभा चुनाव में अब कुछ महीने ही शेष रह गए हैं ऐसे में इन रुठे हुए लोगों को मनाने के लिए सरकार के पास भी काफी कम समय बचा है। 


    विधायक को सुनाई खरी खोटी सूखी फसल लेकर पहुंचे किसान the MLA heard the truth farmers arrived with dry crops Opposition to Vikas Yatra सिवनी न्यूज़ Seoni News विकास यात्रा का विरोध