जमकर बरसे नेता: खंडवा उपचुनाव में पहली बार दिग्विजय और ज्योतिरादित्य पहुंचे सभा संबोधित करने, दोनों ने गिनाई कमियां

author-image
एडिट
New Update
जमकर बरसे नेता: खंडवा उपचुनाव में पहली बार दिग्विजय और ज्योतिरादित्य पहुंचे सभा संबोधित करने, दोनों ने गिनाई कमियां

खंडवा उपचुनाव में पहली बार चुनावी सभा को संबोधित करने आए पूर्व CM दिग्विजय सिंह ने BJP को ठग बताया। अरूण यादव की दावेदारी छोड़ने पर दिग्विज ने कहा कि ये उनका पारिवारिक कारण है। उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई के कारण किसान, दलित, आदिवासी और हर वर्ग का गरीब ठगा जा रहा है। मोदी-शाह और ‘मामू’ छुट्‌टा सांड होते जा रहे हैं। इस उपचुनाव में उन पर नकेल कसने की जरूरत है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Central minister Jyotiraditya Scindhia) ने भी पहली बार खंडवा लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया। ज्योतिरादित्य ने बुरहानपुर में कहा कि कमलनाथ के पास फिल्मी स्टार जैकलिन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) और सलमान खान (Salman Khan) के साथ फोटो खिंचाने का समय था, लेकिन जनता के लिए नहीं। उन्होंने नंदु भैया के नाम पर वोट मांगे।

किसानों का दुख किया बयां

दिग्विजय सिंह ने नंदकुमार सिंह की तारीफ की और साथ ही साथ  इमोशनल कार्ड भी खेला। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार गरीबों से टैक्स लेकर बिजनेसमैन को देती है। कोरोना की मुफ्त वैक्सीन के नाम पर केंद्र सरकार ने 20 हजार करोड रुपए खर्च किए, लेकिन दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल से जनता की जेब ढीली कर दी। यहां तक कि उन्होंने खाने का तेल भी महंगा कर दिया। किसानों ने 12 हजार रुपए क्विंटल में सोयाबीन का बीज खरीदा और सरकार 4 हजार क्विंटल में खरीद रही। अब सोयाबीन का सीजन आया तो मोदी सरकार ने विदेश से खाने का तेल खरीद लिया, ताकि देश के व्यापारी सस्ते दामों में किसानों से सोयाबीन खरीद सकें। सीजन खत्म होने के बाद व्यापारियों को फायदा पहुंच सकें।

दिग्विजय सिंह ने एक साथ खेले कई दांव

दिग्विजय ने शिवराज को घेरे में लेते हुए कहा कि, मामू (शिवराज) ने अफसरों को एजेंट बना रखा है। कमलनाथ सरकार ने लिफ्ट इरिगेशन (lift Irrigration) का प्लान बनाया था। जिससे 84 गांवों की जमीनें सिंचित हो सकें। लेकिन शिवराज सिंह चौहान सरकार ने उस प्लान पर अभी तक कोई विचार नहीं किया।

उन्होंने पूर्व सांसद स्व. नंद कुमार सिंह चौहान (nand kumar singh Chauhan) की तारीफ की। कहा कि, जब वे मुख्यमंत्री (Chief Minister) और राज नारायण सिंह मांधाता विधायक थे तब नंदकुमार (Nand kumar ) सांसद थे। इंदिरा सागर के डूब प्रभावितों को मुआवजा देने की बारी थी, तब नंदकुमार ने नुकसानी की रिपोर्ट सरकार को दी थी। उन्होंने रिपोर्ट के मुताबिक, शत-प्रतिशत मुआवजा दिलाने की मांग रखी। हमने उनकी रिपोर्ट से सवा गुना मुआवजा दिया।

Digvijay Shivraj The Sootr Khandwa meeting the election a took by-election arrived to address jibe at Modi-Shah