खंडवा में सैलानी बाबा की दरगाह पर लगती है भूतों की अदालत, पीड़ित निकालते हैं अजीबो-गरीब आवाज; बाबा का आत्मा निकालने का दावा

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
खंडवा में सैलानी बाबा की दरगाह पर लगती है भूतों की अदालत, पीड़ित निकालते हैं अजीबो-गरीब आवाज; बाबा का आत्मा निकालने का दावा

शेख रेहान, KHANDWA. बागेश्वर धाम के बाद अब प्रदेश के उन जगहों का भी जिक्र होने लगा है, जहां भूत भगाने का दावा किया जाता है। खंडवा में भी ऐसा स्थान है। सैलानी बाबा सरकार में भी भूतों की अदालत लगती है। आस्था और अंधविश्वास के बीच का ये खेल यहां भी होता है। यहां सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल भी देखने को मिलती है। यहां हिंदू कैलेंडर की तारीख के अनुसार होली से रंगपंचमी तक मेला लगता है।



publive-image



भूतों की हाजिरी जैसा अंधविश्वास का खेल 



खंडवा जिले के सैलानी गांव में सैलानी बाबा की दरगाह है। इस दरगाह पर लोगों की गहरी आस्था है। उनका मानना है कि यहां आने पर भूत-प्रेत और बाहरी बाधाओं से मुक्ति मिलती है। खंडवा के सैलानी गांव में सैलानी बाबा की मजार है। लोगों का मानना है कि यहां आने से भूत-प्रेत जैसी बाहरी बाधाएं दूर होती हैं और सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। सबसे बड़ी बात तो ये है कि यहां भूतों की हाजिरी जैसा अंधविश्वास का खेल भी खेला जाता है  इस मजार पर दूर-दूर से लोग आते हैं।



publive-image



ये खबर भी पढ़ें...



ग्वालियर व्यापार मेले में लगी भीषण आग, 12 से ज्यादा दुकान और शोरूम हुए खाक, बुझाने का प्रयास जारी



होली से लेकर रंगपंचमी तक भूतों की अदालत



सैलानी बाबा की दरगाह पर यूं तो साल भर लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन, होली से लेकर रंगपंचमी तक भूतों की अदालत लगती है। यहां बाबा की दरगाह पर भूतों की पेशी होती है। दरगाह परिसर में आते ही पीड़ित अजीबो-गरीब हरकत और आवाजें निकालने लगते हैं। लोगों का मानना है कि यहां बाबा बुरी आत्माओं को सजा देकर शरीर से बाहर निकालते हैं और फायदा होने पर वे लोग दोबारा भी यहां हाजिरी लगाने आते हैं। 



publive-image



बाबा के नाम पर गांव का नाम सैलानी



साल 1939 में स्थापित बाबा की इस दरगाह में होली से लेकर रंगपंचमी तक देशभर से हजारों लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता है। गांव का नाम भी बाबा के नाम पर ही सैलानी हो गया है। देशभर से आए लोग यहां तंबू बना कर कई दिनों तक रहते हैं। मान्यता है कि 5 गुरुवार को नियमित यहां आने से पीड़ितों को फायदा होता है। यहां मुर्गे और बकरे की बलि दी जाती है। लोग मुर्गे और बकरे को लाते हैं और बाबा के नाम पर यहीं छोड़ जाते हैं। 



publive-image



सैलानी बाबा की दरगाह 81 साल पुरानी



सैलानी बाबा की दरगाह करीब 81 साल पुरानी है, जो महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले के फकीर मकदूम शाह सैलानी की है। हालांकि इस दरगाह की एक खास बात ये भी है कि यहां सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल भी देखने को मिलती है। यहां हिंदू कैलेंडर की तारीख के अनुसार होली से रंगपंचमी तक मेला लगता है, जिसमें सभी धर्मों के लोग आते हैं। समाजशास्त्र के जानकार कहते है कि किसी की आस्था पर बहस नहीं होनी चाहिए। हमें धार्मिक स्थलों पर बहस से बचकर मूलभूत आवश्यकताओं पर बात करनी चाहिए।



publive-image



publive-image



भूतों के मेले पर क्यों नहीं उठाए जाते सवाल- विधायक दांगोरे



बागेश्वर धाम महाराज पर सवाल उठाने वालों पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और पंधाना के विधायक राम दांगोरे ने सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि मजारों पर भूतों के मेले लगते हैं, उन पर भी सवाल उठाए जाने चाहिए। भूतों की अदालत लगने को लेकर भले ही बहस छिड़ी हुई हो। लेकिन, हकीकत ये भी है कि एक तरफ जहां दुनिया विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर रही है, वैज्ञानिक अंतरिक्ष में जीवन की संभावनाओं को तलाश रहे हैं, तो वहीं कई लोग आज भी अंधविश्वास की गिरफ्त में जकड़े हुए हैं। हालांकि कहा जाता है कि आस्था के सामने हर तर्क फेल हो जाते हैं।



publive-image



publive-image



publive-image


Ghost fair Madhya Pradesh Ghost court Khandwa Sailani Baba dargah Khandwa blind faith  Khandwa Sailani Baba dargah claim expel ghosts at Sailani Baba dargah मध्यप्रदेश में भूतों का मेला खंडवा में भूतों की अदालत खंडवा में सैलानी बाबा की दरगाह खंडवा सैलानी बाबा की दरगाह पर अंध विश्वास सैलानी बाबा की दरगाह पर भूत निकालने का दावा