/sootr/media/post_banners/809c8537a441c9a4b192ec525fe8b3b8f24b4528aa92f78aa8cba156cac0b297.jpeg)
फरीद शेख, KHARGONE. खरगोन में गोगांवा थाने के घुघरिया खेडी गांव में जिला सहकारी बैंक की शाखा से चोरी हुई है। बैंक से 21 लाख 26 हजार 399 रूपये की चोरी की गई है। चोरी की घटना के बाद बैंक का गार्ड लापता है। पुलिस को आशंका है कि बैक के सुरक्षा गार्ड ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस फरार सुरक्षा गार्ड की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
कर्मचारियों को लॉकर का ताला टूटा मिला
02 नवंबर को जब बैंक मैनेजर समेत बैंक स्टाफ पहुंचे इस दौरान लॉकर का ताला टूटा मिला। बैंक कर्मचारियों ने गोगांवा पुलिस को घटना की सूचना दी। इसके बाद टीम ने मौके पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी धर्मवीर सिह घुघरियाखेडी पहुंचे। यहां उन्होंने बैंक का निरीक्षण किया। इसके बाद एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है।
सुरक्षा गार्ड पर संदेह
एसपी सिंह ने कहा कि प्रारंभिक जांच में बैंक के सुरक्षा गार्ड की ही भूमिका चोरी में नजर आ रही है। सुरक्षा गार्ड फरार है। सीसीटीवी और जो तथ्य मिले है उससे लगा रहा है की सुरक्षा गार्ड ने ही चोरी की है। इधर बैंक मैनेजर त्रिलोचन सिंह भाटिया ने मीडिया को बताया की बैक पहुंचने पर लाकर का ताला टूटा मिला है। बैंक के 21 लाख 26 हजार 399 रूपये गायब है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चोर की तलाश में जुटी है।