KHARGONE. खरगोन में एक युवक को सांप ने काट लिया। इसके बाद लोगों ने सांप को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। युवक के परिजन उसे झाड़फूंक करने वाले के पास ले गए, लेकिन युवक की तबीयत ठीक नहीं हुई तो उसे बड़वाह के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया, वहीं लोग मरा हुआ सांप भी लेकर पहुंचे। अस्पताल के डॉक्टर जब राजेंद्र का ICU में इलाज कर रहे थे, तभी कुछ ग्रामीण राजेंद्र के कान में मोबाइल लगाकर किसी दूर बैठे बाबा से मंत्र सुनवा रहे थे।
भूसे के ढेर में छुपे बैठ सांप ने युवक को काटा
खरगोन में बड़वाह तहसील के मोगरगांव में किसान राजेंद्र जीराती अपने घर में खूंटे से गाय को बांधने जा रहा था। इसी दौरान भूसे के ढेर में छिपकर बैठे सांप ने उसे दो बार काट लिया। इसके बाद राजेंद्र भागते हुए अपनी मां के पास पहुंचा और उसे सांप के काटने की बात बताई। इसके बाद पड़ोसियों ने सांप को ढूंढ़कर मार डाला।
ये खबर भी पढ़िए...
राजेंद्र को ओझा के पास ले गए परिजन
मौके पर मौजूद लोगों की राय पर परिजन राजेंद्र को झाड़फूंक करने वाले ओझा के पास ले गए, यहां करीब डेढ़ घंटे तक झाड़फूंक के बाद भी जब राजेंद्र की तबीयत नहीं सुधरी तो ओझा के कहने पर परिजन उसे बड़वाह के अस्पताल ले गए।
ग्रामीणों ने डॉक्टर को दिखाया सांप, राजेंद्र को ICU में वेंटीलेटर पर रखा
राजेंद्र को लेकर जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौजूद थे। लोगों ने डॉक्टर हिमांशु सिंह को घटना की पूरी जानकारी देने के साथ ही मरा हुआ सांप भी दिखाया। वहीं राजेंद्र की बिगड़ती हालत को देखकर तुरंत उसे ICU में शिफ्ट कर वेंटीलेटर पर रखा गया।
परिजन अस्पताल में ही ले आए ओझा
इस बीच ग्रामीण किसी झाड़फूंक करने वाले ओझा को फिर ले आए। झाड़फूंक करने वाला नीम की पत्ती हाथ में लिए हुए था। जब डॉक्टर ने देखा तो उसे बाहर जाने के लिए कहा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे नहीं जाने दिया। इसके बाद जब अस्पताल प्रबंधन ने सख्ती से कहा, तब कहीं झाड़फूंक करने वाला शख्स आईसीयू से बाहर गया। फिलहाल युवक को इलाज के लिए इंदौर ले जाया गया है।