BHOPAL. मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज हो चुका है। राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में सोमवार की शाम को ऑफिशियल शुभारंभ हुआ। सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि यूथ गेम्स में मेडल जीतने वाले मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभारंभ के मौके पर कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने भोपाल में @kheloindia यूथ गेम्स के उद्घाटन कार्यक्रम में खिलाड़ियों एवं नागरिकों का अभिवादन किया। इस अवसर पर मान. श्री @ianuragthakur जी,श्री @NisithPramanik जी,श्रीमती @yashodhararaje जी,श्री @drnarottammisra जी भी उपस्थित रहे। #KheloIndiaInMP pic.twitter.com/Ao5Bo5BprI
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 30, 2023
कलाकारों ने समां बांधा
अभिलिप्सा पांडा ने 'हर हर शंभू' भजन गाकर समां बांधा। गायिका नीति मोहन ने शानदार प्रस्तुति दी। दक्षिण भारत के प्रसिद्ध ड्रम प्लेयर शिवामणि और ग्रुप ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत की शानदार परफॉर्मेंस की। सिंगर शान ने 'हर मैदान फतेह' समेत कई गानें गाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। अभिनेता जय भानुशाली ने कार्यक्रम में एंकरिंग की।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का भव्य आगाज
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने भोपाल में @kheloindia यूथ गेम्स-2022 के रंगारंग उद्घाटन समारोह में 'अमरकंटक मशाल' को स्थापित कर राष्ट्रीय खेलों के महाकुंभ का शुभारंभ किया।
#KheloIndiaInMP #KheloIndiaYouthGames2022
#KIYG2022 pic.twitter.com/UZgoAJbx9A
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 30, 2023
मेडल जीतने वाले MP के खिलाड़ियों को मिलेंगे 5 लाख
सीएम शिवराज ने कहा कि कल ही भारत की बेटियों ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीता। मध्यप्रदेश की बेटी सौम्या तिवारी ने शानदार शॉट लगाया। सीएम ने भरोसा दिलाया कि खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में धन की कमी नहीं आएगी। सीएम ने कहा कि पिछले खेलो इंडिया गेम्स में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने 38 मेडल जीते थे। सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जो बच्चे मध्यप्रदेश के लिए पदक जीतेंगे उन्हें 5 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए..
भोपाल में होंगे ये खेल
- एथलेटिक्स में 26 खिलाड़ी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 से 5 फरवरी तक प्रदर्शन करेंगे।