मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज, मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को मेडल जीतने पर मिलेंगे 5 लाख

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज, मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को मेडल जीतने पर मिलेंगे 5 लाख

BHOPAL. मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज हो चुका है। राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में सोमवार की शाम को ऑफिशियल शुभारंभ हुआ। सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि यूथ गेम्स में मेडल जीतने वाले मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को 5 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुभारंभ के मौके पर कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।




— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 30, 2023



कलाकारों ने समां बांधा



अभिलिप्सा पांडा ने 'हर हर शंभू' भजन गाकर समां बांधा। गायिका नीति मोहन ने शानदार प्रस्तुति दी। दक्षिण भारत के प्रसिद्ध ड्रम प्लेयर शिवामणि और ग्रुप ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत की शानदार परफॉर्मेंस की। सिंगर शान ने 'हर मैदान फतेह' समेत कई गानें गाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। अभिनेता जय भानुशाली ने कार्यक्रम में एंकरिंग की।




— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 30, 2023



मेडल जीतने वाले MP के खिलाड़ियों को मिलेंगे 5 लाख



सीएम शिवराज ने कहा कि कल ही भारत की बेटियों ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप जीता। मध्यप्रदेश की बेटी सौम्या तिवारी ने शानदार शॉट लगाया। सीएम ने भरोसा दिलाया कि खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में धन की कमी नहीं आएगी। सीएम ने कहा कि पिछले खेलो इंडिया गेम्स में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने 38 मेडल जीते थे। सीएम शिवराज ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जो बच्चे मध्यप्रदेश के लिए पदक जीतेंगे उन्हें 5 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।



ये खबर भी पढ़िए..



पूर्व ओपनर मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 में किया भारत का प्रतिनिधित्व



भोपाल में होंगे ये खेल




  • एथलेटिक्स में 26 खिलाड़ी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 से 5 फरवरी तक प्रदर्शन करेंगे।


  • कुश्ती में टीटी नगर स्टेडियम के DSYW हॉल में 7 से 11 फरवरी तक कुश्ती के मैचों में 21 खिलाड़ी भाग लेंगे।

  • बॉक्सिंग में 5 दिनों तक 31 जनवरी से 4 फरवरी तक प्रतियोगिताओं में 20 महिला और पुरुष खिलाड़ी रिंग में उतरेंगे।

  • शूटिंग में 6 दिनों तक 1 से 6 फरवरी चलने वाले मुकाबलों में मध्यप्रदेश के 7 खिलाड़ी निशाना साधेंगे।

  • वॉटर स्पोर्ट्स के 2 खेलों के मुकाबले भोपाल के बड़े तालाब में वाटर स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले जाएंगे। 1 से 3 फरवरी तक क्याकिंग-केनोइंग के मुकाबले और 7 से 9 फरवरी तक रोइंग के मुकाबले होंगे। मध्यप्रदेश के 20 खिलाड़ी वॉटर स्पोर्ट्स में उतरेंगे।

  • वॉलीबाल में भोपाल के साई इंडोर हॉल में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक मैच खेले जाएंगे।

  • जूडो के मैच भी साई इंडोर में खेले जाएंगे। 7 से 10 फरवरी 4 दिनों तक 16 खिलाड़ी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पदकों के लिए भिड़ेंगे। भोपाल के प्रकाश तरण पुष्कर में 7-11 फरवरी तक 14 खिलाड़ी मुकाबला करेंगे।


  • CM Shivraj सीएम शिवराज Khelo India Youth Games खेलो इंडिया यूथ गेम्स Youth Games in Madhya Pradesh Players of mp will get 5 lakhs for winning medals मध्यप्रदेश में यूथ गेम्स मेडल जीतने वाले मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों को मिलेंगे 5 लाख