Jabalpur. जबलपुर में चरगवां थाना इलाके में धरती कछार गांव से एक मानसिक बीमार युवक लापता हो गया था। आरोप है कि लग्जरी कार के कांच फोड़ने के संदेह पर विक्षिप्त युवक को फार्म हाउस के मालिक ने अगवा करवाया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए युवक का शव नर्मदा में फेंक दिया। युवक की लाश बरामद होने के बाद परिजन गांव वालों के साथ फार्म हाउस पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस ने फार्म हाउस संचालक समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
हरियाणा निवासी सतवीर सिंह ने धरती कछार में 22 एकड़ का फार्म हाउस बनाया है। 26 फरवरी को उसकी लग्जरी कार का कांच फूट गया था। जिसके शक में उसने अपने कर्मचारियों से कहकर मानसिक बीमार कल्लू बर्मन को 1 मार्च को अगवा कराया। जिसके बाद से ही विक्षिप्त लापता था, आरोप है कि फार्म हाउस में सतवीर और उसके कर्मचारियों ने विक्षिप्त युवक के साथ जमकर मारपीट की। परिजन जब फार्म हाउस पहुंचे तो सतवीर ने सबको यह कहकर भगा दिया कि कल्लू सबको परेशान करता है, उसे आगरा भिजवाऐंगे। इस बात की शिकायत परिवार ने थाने में भी की थी।
- यह भी पढ़ें
पुलिस भी देती रही संचालक का साथ
परिजनों की शिकायत पर पहले तो पुलिस ने गांव वालों को थाने से भगा दिया। जब गांव वाले फार्म हाउस में हंगामा करने पहुंचे तो पुलिस भी फार्म हाउस की सुरक्षा के लिए पहुंची, लेकिन विक्षिप्त का शव बरामद हो जाने के बाद पुलिस ने फार्म हाउस संचालक पर मामला दर्ज कर लिया है।
फार्म हाउस में बरामद हुए गांजे के पौधे
ग्रामीणों ने हंगामे के दौरान फार्म हाउस में लगाए गए गांजे के पौधों को भी उखाड़कर थाने में दिखाया था। बावजूद इसके पुलिस ने फार्म हाउस संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि बाद में फार्म हाउस संचालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।
रिमांड पर आरोपी
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायायल में पेश किया और रिमांड का आवेदन दिया। जिसके बाद अदालत ने सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा है। बताया यह भी जा रहा है कि पूछताछ में आरोपियों ने विक्षिप्त युवक की हत्या करना कबूल किया है। आरोपियों की निशानदेही पर ही मृतक का शव नर्मदा से बरामद किया गया था।
एडीशनल एसपी ग्रामीण शिवेश बघेल ने बताया कि मूलतः हरियाणा निवासी सतवीर सिंह और उनके कर्मचारियों ने कल्लू का अपहरण कर फार्म में बंधक बनाकर मारपीट की थी। सतवीर समेत विजय, सुमित, कृष्णा, गोलू और आलोक पर अपहरण कर मारपीट, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है।