Damoh. दमोह जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र के बांदकपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में बलारपुर गांव में 4 साल के स्कूली छात्र का अपहरण ट्रक चालक द्वारा किया गया। घटनास्थल के समीप संचालित दुकान पर बैठे लोगों ने जैसे ही बालक का अपहरण होते देखा तो आगे जाकर ट्रक रोक लिया और बच्चे को ट्रक से नीचे उतारा और बच्चे व आरोपी को बांदकपुर चौकी लाया गया। बांदकपुर चौकी में पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है।
बता दें बलारपुर निवासी कोदू सिंह का 4 वर्षीय बालक सुरेंद्र स्कूल से लौटकर अपने घर की ओर जा रहा था। तभी ट्रक चालक द्वारा उसे वाहन में बैठाया गया। तभी गांव के लोगों ने बालक को उठाते देख लिया और ट्रक रुकवाया और डायल 100 को सूचना दी इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बांदकपुर चौकी लाया गया।
- यह भी पढ़ें
बालक के परिजन पुष्पेंद्र सिंह लोधी ने बताया ट्रक बांदकपुर की ओर से बलारपुर तरफ जा रहा था। बच्चा स्कूल से आ रहा था जिसे ट्रक में बैठाकर कर अपहरण किया जा रहा था, तभी दुकान पर खड़े लोगों की नजर पड़ गई जिससे ट्रक चालक को पकड़ लिया। हिंडोरिया थाना टीआई संधीर चौधरी का कहना है कि ट्रक में गैस सिलेंडर भरे थे। बलारपुर तालाब के पास का मामला है जहां एक बालक को ट्रक में बैठाया गया, मामला अपहरण का है, ट्रक चालक सिमरी जालम का है जिसे पुलिस हिरासत में लिया गया है उससे पूछताछ की जा रही है।
अन्य घटनाओं के संबंध में हो रही पूछताछ
ट्रक चालक की हरकतों को स्थानीय लोगों ने तुरंत भांप लिया था, इस कारण बच्चा अगवा होने से बच गया। पुलिस अब पकड़े गए ट्रक चालक से पूछताछ कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर उसने बच्चे को क्यों उठाया था। वहीं ट्रक चालक का आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल हो रही है। पुलिस को संशय है कि इस तरह से ट्रक चालक ने अपहरण की कई घटनाओं को अंजाम दिया होगा। जिसके बारे में उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है।