ग्वालियर में करणी सेना के खिलाफ किरार समाज सड़क पर उतरा, सीएम शिवराज को गालियां देने से हैं नाराज

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
ग्वालियर में करणी सेना के खिलाफ किरार समाज सड़क पर उतरा, सीएम शिवराज को गालियां देने से हैं नाराज

देव श्रीमाली, GWALIOR. भोपाल में आयोजित आंदोलन में करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ गालीगलौज करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। इसके वीडियो वायरल हुए थे। इस मामले में अब करणी सेना के खिलाफ किरार समाज भी सड़कों पर उतर आया है। 13 जनवरी को किरार समाज के लोगों ने करणी सेना के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और मुख्यमंत्री के खिलाफ गाली देने वालों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करते हुए ग्वालियर के एसपी ऑफिस के बाहर नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा।



किरार समाज ने निकाली रैली



अखिल भारतीय किरार महासभा के नवयुवक मंडल द्वारा किरार भवन से एसपी ऑफिस तक प्रदर्शन रैली निकाली, जिसमें संभाग से समाज के लोग बड़ी संख्या में भाग लेने पहुंचे।



ये खबर भी पढ़ें...






एसपी दफ्तर पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया



किरार समाज के लोग बैनर लेकर नारेबाजी करते हुए पैदल एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां किरार समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की और धरना दिया। 



करणी सेना के आरोपी पदाधिकारियों पर एफआईआर की मांग



प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे किरार समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गुलाब सिंह किरार ने कहा कि करणी सेना के आरोपी पदाधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन दिया है। करणी सेना के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए गालीगलौज करते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यह अशोभनीय ही नहीं अक्षम्य अपराध भी है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किरार समाज अब करणी सेना के खिलाफ लगातार आंदोलन चलाएगा। 



एसपी बोले- वीडियो की जांच जारी है



ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी का कहना है कि वीडियो की जांच जारी है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। 


MP News एमपी न्यूज Demonstration of Kirar Samaj in Gwalior Kirar Samaj landed road protest against Karni Sena ग्वालियर में किरार समाज का प्रदर्शन किरार समाज सड़क पर उतरा करणी सेना के खिलाफ प्रदर्शन