अगर आप भी बिजली बिल से हैं परेशान तो जानिए गर्मियों में बिजली बिल घटाने के तरीके, बिजली कंपनी ने जारी की एडवाइजरी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
अगर आप भी बिजली बिल से हैं परेशान तो जानिए गर्मियों में बिजली बिल घटाने के तरीके, बिजली कंपनी ने जारी की एडवाइजरी

BHOPAL. गर्मी के मौसम में पारे के साथ क्या आपका बिजली बिल भी चढ़ने लगा है। अगर आपको भी तेज गर्मी में अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है तो ये खबर आपके लिए ही है। गर्मियों में एसी, कूलर और फ्रिज ज्यादा चलने से बिजली बिल बढ़ने लगता है। इससे आपका बजट भी गड़बड़ा जाता है। बिजली कंपनी ने एडवाइजरी जारी करके बिजली बिल घटाने के तरीके बताए हैं। कैसे आप एसी और फ्रिज को सही तरीके से इस्तेमाल करके बिजली बिल घटा सकते हैं।



AC का इस्तेमाल कैसे करें?




  • एसी का टेम्प्रेचर 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें। इससे नीचे टेम्प्रेचर करने पर एसी के कंप्रेशर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।


  • एसी ज्यादा देर तक चलता है, इसलिए बिजली भी ज्यादा खर्च होती है। एसी के साथ-साथ कमरे में पंखा भी चलाएं।

  • एसी के एयर फिल्टर को हर 10-15 दिन में अच्छी तरह धोकर साफ करें।

  • फिल्टर में धूल जमने में आपको पूरी ठंडक नहीं मिलती और आपको एसी ज्यादा देर तक चलाना पड़ता है।

  • एसी वाले कमरों के खिड़की-दरवाजे एसी चलने के दौरान मजबूती से बंद रखें।

  • यदि दरवाजे-खिड़कियों में झिरियां हों तो उन्हें थर्मोकोल आदि से सील कर दें।



  • कूलर का इस्तेमाल कैसे करें?




    • कूलर से पूरी ठंडक पाने के लिए जरूरी है कि कूलर जितनी हवा फेंक रहा है, उतनी हवा कमरे से बाहर निकलने का भी पूरा इंतजाम हो।


  • कूलर के पैड यदि खराब हो गए हैं तो उन्हें बदलवा लें। कूलर के पंखे और पंप की ऑइलिंग, ग्रीसिंग करा लें। कूलर के पंखे के कंडेंसर की जांच जरूर कराएं।

  • कूलर के रेगुलेटर की भी जांच कराएं। इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर से बिजली कम खर्च होती है।



  • पंखे का इस्तेमाल कैसे करें?




    • घर के सभी पंखों की सर्विसिंग करा लें। खराब कंडेंसर, बाल बेयरिंग आदि को तुरंत बदलवा लें।


  • पंखे में इलेक्ट्रॉनिक रेगुलेटर का इस्तेमाल करें।



  • फ्रिज का इस्तेमाल कैसे करें?




    • रेफ्रिजरेटर में कोई खराबी ना भी दिखाई दे रही हो तो गर्मी का मौसम ठीक से शुरू होने के पहले रेफ्रिजरेटर की जांच करा लें।


  • रेफ्रिजरेटर का दरवाजा बार-बार ना खोलें।

  • रेफ्रिजरेटर का दरवाजा ज्यादा देर तक खुला ना रखें।

  • दरवाजा बार-बार खुलने या ज्यादा देर खुला रहने से कंप्रेशर को फ्रिज का टेम्प्रेचर बनाए रखने में ज्यादा मेहनत लगती है। कंप्रेशर ज्यादा चलने से आपका बिजली बिल बढ़ता है।

  • एकदम गर्म खाना या दूध फ्रिज में ना रखें। ऐसा करने से भी कंप्रेशर को ज्यादा देर चालू रहना पड़ता है और आपका बिजली बिल बढ़ता है।



  • बिजली बचाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स




    • अपने घर में बिजली की वही वायर और फिटिंग्स इस्तेमाल करें, जिन पर आईएसआई का मार्क है।


  • वायरिंग पुरानी या खराब होने से भी बिजली ज्यादा खर्च होती है और घर में आग लगने का खतरा हो सकता है।

  • बिजली की मरम्मत का काम लाइसेंसधारी ठेकेदार/इलेक्ट्रिशियन से ही कराएं। सर्टिफिकेट/लाइसेंस देखने की मांग करें।

  • घर में हर जगह एलईडी लाइट का ही इस्तेमाल करें।



  • ये खबर भी पढ़िए..



    अब अकाउंट खाली होने के बाद भी यूपीआई से कर सकेंगे पेमेंट, जाने क्या है आरबीआई का नया प्लान



    गर्मियों में बढ़ता है बिजली बिल



    अप्रैल-मई में एसी, कूलर और पंखें चलने से बिजली बिल बढ़ता है। बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक हर साल एक मिडिल क्लास फैमिली में अप्रैल में औसतन 100 से 150 यूनिट बिजली की खपत होती है, जो इस बार 160 से 200 यूनिट तक हो सकती है। वहीं एसी चलाने से यूनिट की खपत इससे ज्यादा भी बढ़ सकती है।


    way to use AC electricity company issued advisory ways to save electricity bill फ्रिज इस्तेमाल करने का तरीका एसी इस्तेमाल करने का तरीका बिजली कंपनी ने जारी की एडवाइजरी बिजली बिल बचाने के तरीके way to use fridge गर्मी का मौसम summer season