BHOPAL. गर्मी के मौसम में पारे के साथ क्या आपका बिजली बिल भी चढ़ने लगा है। अगर आपको भी तेज गर्मी में अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है तो ये खबर आपके लिए ही है। गर्मियों में एसी, कूलर और फ्रिज ज्यादा चलने से बिजली बिल बढ़ने लगता है। इससे आपका बजट भी गड़बड़ा जाता है। बिजली कंपनी ने एडवाइजरी जारी करके बिजली बिल घटाने के तरीके बताए हैं। कैसे आप एसी और फ्रिज को सही तरीके से इस्तेमाल करके बिजली बिल घटा सकते हैं।
AC का इस्तेमाल कैसे करें?
- एसी का टेम्प्रेचर 24 से 26 डिग्री के बीच सेट करें। इससे नीचे टेम्प्रेचर करने पर एसी के कंप्रेशर को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।
कूलर का इस्तेमाल कैसे करें?
- कूलर से पूरी ठंडक पाने के लिए जरूरी है कि कूलर जितनी हवा फेंक रहा है, उतनी हवा कमरे से बाहर निकलने का भी पूरा इंतजाम हो।
पंखे का इस्तेमाल कैसे करें?
- घर के सभी पंखों की सर्विसिंग करा लें। खराब कंडेंसर, बाल बेयरिंग आदि को तुरंत बदलवा लें।
फ्रिज का इस्तेमाल कैसे करें?
- रेफ्रिजरेटर में कोई खराबी ना भी दिखाई दे रही हो तो गर्मी का मौसम ठीक से शुरू होने के पहले रेफ्रिजरेटर की जांच करा लें।
बिजली बचाने के लिए कुछ जरूरी टिप्स
- अपने घर में बिजली की वही वायर और फिटिंग्स इस्तेमाल करें, जिन पर आईएसआई का मार्क है।
ये खबर भी पढ़िए..
अब अकाउंट खाली होने के बाद भी यूपीआई से कर सकेंगे पेमेंट, जाने क्या है आरबीआई का नया प्लान
गर्मियों में बढ़ता है बिजली बिल
अप्रैल-मई में एसी, कूलर और पंखें चलने से बिजली बिल बढ़ता है। बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक हर साल एक मिडिल क्लास फैमिली में अप्रैल में औसतन 100 से 150 यूनिट बिजली की खपत होती है, जो इस बार 160 से 200 यूनिट तक हो सकती है। वहीं एसी चलाने से यूनिट की खपत इससे ज्यादा भी बढ़ सकती है।