मनोज भार्गव, SHIVPURI. शिवपुरी में कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी पर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के साथ मारपीट करने के आरोप लगे हैं। डॉ. हरिओम धाकड़ ने स्टाफ के साथ कोतवाली थाने में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और उनके पीए सहित अन्य साथियों पर डराने-धमकाने और मारपीट के आरोप लगाए हैं। हरिओम धाकड़ ने डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही डॉक्टर यूनियन ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। वहीं विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने घटना को लेकर सामूहिक मंच से माफी मांग ली है।
विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने मांगी माफी
कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने डॉक्टर से मारपीट के मामले में सामूहिक मंच से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व मैं मरीज को देखने आया था। जो भी घटनाक्रम घटा, क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। उस घटनाक्रम को लेकर पेशेंट को तकलीफ न हो। हमारे डॉक्टर भाइयों को मेरे कहने में या मेरे स्टाफ से किसी तरह से विवाद होने में मान-सम्मान को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने स्टाफ की ओर से, अपनी ओर से माफी चाहता हूं और आग्रह करता हूं कि मेरा जीवन हमेशा जनसेवा के लिए है लेकिन क्रिया की प्रतिक्रिया में अगर हम ईगो बनाएंगे तो वो नहीं बनना चाहिए। गलती तो दोस्त, हृदय से पूछना शुरुआत तो आपने की, अपमान मेरा भी किया आपने, इसकी गवाह आपसी सिस्टर्स हैं। क्रिया की प्रतिक्रिया होती है। आप डॉक्टर हैं, सब सम्मान करते हैं आपका। मैं भी सम्मान करता हूं और उस घटनाक्रम में आपके मान सम्मान को ठेस पहुंची है। मैं अपने स्टाफ की ओर से और स्वयं की ओर से माफी चाहता हूं।
डॉक्टर हरिओम धाकड़ ने सुनाई आपबीती
मेडिकल कॉलेज के डॉ. हरिओम धाकड़ ने बताया कि सविता रघुवंशी नाम की मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती थी जिसके चलते कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी अपने PA और अन्य साथियों के साथ 1 नवंबर को रात 10 बजे आए थे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर वर्मा से बात कर लो जिस पर मैंने कहा कि कौन है तो बोले कि तेरा बाप है। इसके बाद मैंने बात की और सविता रघुवंशी के बारे में पूरी जानकारी दी। इसके बाद भी वे मुझसे गाली-गलौज करते रहे।
पुलिस कर रही जांच
कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हरिओम धाकड़ अपने साथियो के साथ आए थे। शिकायती आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।