कूनो नेशनल पार्क के 20 चीतों की हिफाजत करेगी अकेली इलू, चंडीगढ़ में मिली है स्पेशल ट्रेनिंग, जानिए कौन है इलू

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
कूनो नेशनल पार्क के 20 चीतों की हिफाजत करेगी अकेली इलू, चंडीगढ़ में मिली है स्पेशल ट्रेनिंग, जानिए कौन है इलू

BHOPAL. मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में चीतों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब इलू को सौंपी गई है। दरअसल, कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया और साउथ अफ्रीका से लाए गए चीतों की सुरक्षा व वन्य जीवों के साथ होने वाली शिकार की घटनाओं के बढ़ने के बाद वन विभाग ने यह निर्णय लिया है। इलू एक फीमेल जर्मन शेफर्ड डॉग है, जिसे ITBP के पंचकूला स्थित नेशनल ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेंड किया गया है। 



इस सुपर स्निफर फीमेल डॉग इलू को 7 महीने तक चंडीगढ़ के पंचकूला में विशेष ट्रेनिंग दी गई है। इसी के साथ इलू के लिए दो हैंडलर भी ट्रेंड होकर कूनो पहुंचे हैं। इलू कूनो में चीता सहित दूसरे वन्य प्राणियों के प्रति अपराध रोकने और शिकारियों को दबोचने के लिए अपनी आमद दर्ज करवा चुकी है।



कौन है इलू



कूनो नेशनल पार्क डीएफओ के मुताबिक इलू ने ITBP के पंचकूला स्थित नेशनल ट्रेनिंग सेंटर में देश के विभिन्न अभयारण्यों और नेशनल पार्कों में तैनाती होने वाले 6 स्पेशल डॉग्स के साथ ट्रेनिंग ली है। फीमेल डॉग इलू को सुपर स्निफर डॉग के रूप में ट्रेंड किया गया है। डॉग हैंडलर के रूप में कूनो अमले के वनकर्मी नईम मोहम्मद और डॉग सहायक के रूप में स्थाईकर्मी राशिद खान को भी विशेष ट्रेनिंग दी गई है।



इलू को मिली ये खास ट्रेनिंग



कूनो नेशनल पार्क में तैनात फीमेल डॉग इलू करीब एक साल की है। ट्रेनिंग के दौरान अन्य डॉग्स के साथ इलू को भी अलग-अलग जानवरों की खाल को पहचानना सिखाया गया, साथ ही शिकारियों की पहचान करने सहित वन्यजीवों को शिकार करने वालों की पहचान की ट्रेनिंग भी दी गई है।



विदेश से लाए गए 20 चीते 



कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा कि कूनो नेशनल पार्क में 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से 8 चीते और 18 फरवरी 2023 को साउथ अफ्रीका से 12 चीते लाए गए हैं। 



चीतों की सुरक्षा के लिए इलू तैयार



नामीबियाई से 4 चीते कूनो के खुले जंगल में रिलीज कर दिए गए हैं, जिसमें से एक ओबान नाम का चीता बीते तीन दिन से पार्क की हद लांघकर बाहर घूम रहा है। ऐसे में चीतों की सुरक्षा के लिए फीमेल डॉग इलू तैनात हो गई है।


MP News एमपी न्यूज Bhopal News भोपाल न्यूज Kuno National Park कूनो नेशनल पार्क oban leophard news ओबान चीता न्यूज