कूनो नेशनल पार्क में चीतों को रास आई बाहर की दुनिया! पवन के बाद अब मादा चीता आशा ने लांघी पार्क की सरहद, टीम कर रही निगरानी

author-image
Neha Thakur
एडिट
New Update
कूनो नेशनल पार्क में चीतों को रास आई बाहर की दुनिया! पवन के बाद अब मादा चीता आशा ने लांघी पार्क की सरहद, टीम कर रही निगरानी

BHOPAL. मध्यप्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में पवन के बाद अब एक मादा चीते को जंगल के बाहर की दुनिया रास आने लगा है। दरअसल, मादा चीता आशा बीते एक सप्ताह से सामान्य वनमंडल के विजयपुर पश्चिम रेंज में है। रेस्क्यू टीम आशा पर नजर बनाए हुए है। बता दें कि इससे पहले चीता पवन भी कूनो की सरहद से भागकर यूपी बॉर्डर तक पहुंच गया था। कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने कहा कि चीता आशा कूनो की सीमा से बाहर निकली है, लेकिन वह पार्क की सीमा से ज्यादा दूर नहीं है। वह विजयपुर रेंज के इलाकों में घूम रही है।



कूनो से दूसरी बार बाहर निकली आशा



कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़े से खुले जंगल में छोड़ी गई मादा चीता आशा दूसरी बार कूनो की सीमा से बाहर निकली है। इससे पहले वह 25 अप्रैल की शाम को कूनो की सीमा लांघी थी। इस दौरान वह 26 अप्रैल को शिवपुरी-श्योपुर बॉर्डर तक पहुंच गई। आशा इन दिनों कूनो की सीमा से 7 किलोमीटर के दायरे में घूम रही है।



मार्च में आशा को जंगल में छोड़ा गया था 



बता दें कि कूनो नेशनल पार्क की सीमा से भागी नामीबियाई मादा चीता आशा को पिछले माह 11 मार्च को नर चीते पवन (ओबान) के साथ बड़े बाडे़ से कूनो के खुले जंगल में छोड़ा गया था। उसके बाद आशा पार्क से बाहर निकली थी और वापस आ गई थी। इसी को लेकर वन विभाग अभी उसे रेस्क्यू करने की बजाय निगरानी रख रहा है।



ये भी पढ़ें...



उज्जैन में ऑनलाइन कंपनी ने युवाओं से ठगे 50 लाख, थाने पहुंची शिकायत, आईटी सेल को नहीं मिला कोई सुराग



हर दिन आशा बदल रही जगह



कूनो के अफसरों के मुताबिक, आशा बीते एक सप्ताह से कूनो की सीमा से बाहर है। वह विजयपुर पश्चिम रेंज के क्षेत्र में है। ऐसे में उसके गर्भवती होने की संभावनाएं भी तलाशी गईं, लेकिन अभी कोई लक्षण नहीं मिले हैं। ये भले ही एक सप्ताह से कूनो की सीमा से 7 किलोमीटर की परिधि में रह रही है, लेकिन हर दिन वह जगह बदल रही है और इधर-उधर घूम रही है। ऐसे में फिलहाल उसके गर्भवती होने की संभावनाओं को लेकर भी स्पष्ट नहीं है।

 


MP News एमपी न्यूज Kuno National Park कूनो नेशनल पार्क Cheetah Pawan-Asha female cheetah released Kuno Namibian female cheetah Asha चीता पवन-आशा कूनो से निकली मादा चीता नामीबियाई मादा चीता आशा