इंदौर में खजराना गणेश मंदिर के प्रसादी लड्‌डू हुए महंगे, अन्न क्षेत्र में दिनभर का भोजन कराने के लिए 1 हजार रुपए ज्यादा देने होंगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
इंदौर में खजराना गणेश मंदिर के प्रसादी लड्‌डू हुए महंगे, अन्न क्षेत्र में दिनभर का भोजन कराने के लिए 1 हजार रुपए ज्यादा देने होंगे

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर में खजराना गणेश मंदिर के प्रसादी लड्‌डू महंगे हो गए हैं। खजराना प्रबंध समिति की बैठक में इस पर फैसला हुआ और ये दाम 280 रुपए प्रति किलो से बढ़ाकर 300 रुपए करने का फैसला लिया गया। मंदिर प्रबंधन कमेटी सदस्य धनशयाम शुक्ला ने बताया कि हमने बैठक में प्रस्ताव रखा था कि बेसन, ड्रायफ्रूट्स और घी सभी सामग्री बहुत महंगी हो गई हैं।



कलेक्टर पहले सहमत नहीं थे, फिर बाद में दी मंजूरी



पहले कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. इस पर सहमत नहीं थे लेकिन सभी की मांग पर इसमें मामूली बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही अभी किसी भक्त द्वारा अन्न क्षेत्र में एक दिन का भोजन कराने के लिए ढाई हजार रुपए की रसीद ली जाती थी, लेकिन अब ये 1 हजार बढ़ाकर 3500 रुपए किया गया है।



भोजन शाला की सदस्यता शुल्क के भी 16 हजार रुपए बढ़े



भोजन शाला का सदस्यता शुल्क जो अभी 35 हजार रुपए था, उसे 16 हजार रुपए बढ़ाकर 51 हजार रुपए कर दिया गया है। इसके साथ ही तय किया गया एमओयू के अलावा जो छोटे विकास काम है जैसे लिफ्ट लगाना, लाइट लगाना आदि काम प्राथमिकता से जल्द कराए जाएं।



ये खबर भी पढ़िए..



उज्जैन में क्षिप्रा तट पर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 18 लाख 82 हजार दीये जलाए; अयोध्या का 15.76 लाख दीये का रिकॉर्ड तोड़ा



पुलिस चौकी भी बनेगी



बैठक में टीआई खजराना द्वारा बताया गया कि हाल ही में यहां विवाद हुआ था, ऐसे में सुरक्षा के नजरिए से पुलिस चौकी जरूरी है। इस पर सहमति बन गई है और इसके लिए अन्न क्षेत्र के पास जगह चिन्हित कर जल्द इसका काम करने की मंजूरी दी गई है, ताकि मंदिर में सुरक्षा पुख्ता रहे।



मेडिकल सुविधा भी बढ़ेगी और डोम लगेगा



बैठक में कलेक्टर ने ये भी कहा कि अभी मेडिकल सेंटर की दूसरी मंजिल खाली है, यहां पर किस तरह से और मेडिकल सुविधा बढ़ाई जा सकती है, इस पर प्रस्ताव बनाया जाए। ये भी तय हुआ कि दुकानों के बाहर डोम लगाया जाए, लेकिन ये इस तरह से हो कि मंदिर के शिखर दर्शन को बाधित नहीं करें और भक्तों को भी गर्मी, धूप से बचा सके। इसका प्रस्ताव बनाकर रखा जाएगा।


अन्न क्षेत्र में भोजन कराना महंगा प्रसाद के लड्डू महंगे इंदौर में खजराना गणेश मंदिर food is expensive in food area Prasad laddoo are expensive Khajrana Ganesh Temple in Indore
Advertisment