जबलपुर के जिला अस्पताल में लेडी डॉक्टर से मारपीट, ऑपरेशन का नाम सुनते ही किया हमला, एक महिला आरोपी गिरफ्तार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर के जिला अस्पताल में लेडी डॉक्टर से मारपीट, ऑपरेशन का नाम सुनते ही किया हमला, एक महिला आरोपी गिरफ्तार

Jabalpur. जबलपुर के जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची दो महिलाओं ने कैजुअल्टी में तैनात लेडी डॉक्टर के साथ मारपीट कर दी। महिलाओं के बीच हुई इस घटना में लेडी डॉक्टर का मंगलसूत्र और चूड़ियां तक टूट गईं। करीब 15 मिनट तक अस्पताल की कैजुअल्टी में चले विवाद के बाद पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस घटना से जिला अस्पताल का चिकित्सकीय स्टाफ बेहद नाराज है। 



पति के ऑपरेशन से बिफरी महिलाएं



पीड़ित डॉक्टर ने अपनी शिकायत में बताया है कि कैजुअल्टी में इलाज के लिए अपने पति के साथ दो महिलाएं आई थीं। जिनके पति को एक घाव था, डॉक्टर ने महिलाओं को बताया कि घाव काफी पुराना है जिसे ठीक करने के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा। बस इतनी सी बात पर महिलाएं डॉ आकांक्षा चौधरी पर भड़क पड़ीं और हाथापाई शुरू कर दी। जब तक लोग बीचबचाव करते तब तक महिलाएं लेडी डॉक्टर को बुरी तरह धुन चुकी थीं। हाथापाई में डॉक्टर को हाथ, पैर और गले में मामूली चोटें आई हैं। 




  • ये भी पढ़ें


  • दमोह में कथापंडाल में दुकानदारों के बीच जमकर चले डंडे, बगेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा की जा रही रामकथा



  • थाने पहुंचे डॉक्टर्स



    इस घटना के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ओमती थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने मुलाहजा कराते हुए महिला आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं एक आरोपी रानी बाई को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। 



    डॉक्टरों ने की घटना की निंदा



    जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने इस घटना की निंदा करते हुए जिला अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। डॉक्टरों का कहना है कि यदि उन्हें सुरक्षा मुहैया नहीं की जाएगी तो आए दिन ऐसी घटनाएं होंगी। 


    Jabalpur district hospital incident Lady doctor assaulted जबलपुर न्यूज Jabalpur News ऑपरेशन के नाम से भड़की महिलाएं जबलपुर जिला अस्पताल की घटना लेडी डॉक्टर से मारपीट women agitated in the name of operation
    Advertisment