मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले (Shivpuri district) में 200 पक्षियों की मौत का मामला सामना आया है। बदरवास तहसील के हथनापुर गांव में मंगलवार शाम से बुधवार सुबह तक करीब 200 गौरैया मरी मिलीं। गांव वालों का कहना है कि पेड़ पर बैठीं गौरैया एक-एक कर नीचे गिरती रहीं और ऐसा सुबह तक चलता रहा। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने 23 सैंपल कलेक्ट किए, इसमें से तीन सैंपल को बर्ड फ्लू (Bird flu) की जांच के लिए भोपाल भेजा गया है। अचानक हुई इन मौतों से गांव में दहशत फैल गई। मामले की जानकारी तत्काल पशु चिकित्सा विभाग को दी गई है।
जांच के बाद ही नतीजा सामने आएगा
अतिरिक्त सहायक संचालक पशु चिकित्सा विभाग के डॉ. संजीव गौतम का कहना है कि फिलहाल देशभर में कहीं से भी बर्ड फ्लू की खबर नहीं है। ऐसे में हो सकता है कि चिड़ियों की मौत खेती में उपयोग किए जाने वालीं कीटनाशक दवाई या बीज खाने से हुई हो। फिलहाल कलेक्ट किए गए सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।