भोपाल को बजट में मिलीं कई सौगातें, सड़कों का होगा रिनोवेशन, नई सड़कें भी बनेंगी, नाथू बरखेड़ा में होगा स्पोर्ट्स हब का निर्माण

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भोपाल को बजट में मिलीं कई सौगातें, सड़कों का होगा रिनोवेशन, नई सड़कें भी बनेंगी, नाथू बरखेड़ा में होगा स्पोर्ट्स हब का निर्माण

BHOPAL. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का आखिरी बजट 1 मार्च, बुधवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में पेश किया। बजट के बीच कांग्रेस हंगामा भी किया। बजट में प्रदेश की राजधानी भोपाल को भी कई सौगातें मिलीं। ​इसके अंतर्गत राजधानी की सड़कों का रिनोवेशन किया जाएगा। वहीं, नई सड़कें भी बनाई जाएंगी। स्पोर्ट्स हब बनाने नाथू बरखेड़ा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण व स्पोर्ट्स साइंस सेंटर की स्थापना होगी। वर्ष 2023-24 का खेलों का बजट बढ़ाकर 738 करोड़ कर दिया गया है। इसी राशि से इंटरनेशनल स्तर के स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा।



मेट्रो के लिए इंदौर से ज्यादा भोपाल में खर्च होगी राशि 



बजट में भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल संचालन के लिए 710 करोड़ का प्रावधान रहेगा। इसमें से आधी से ज्यादा राशि भोपाल में खर्च की जाएगी। प्राथमिक कॉरिडोर पूर्ण किया जाएगा। भोपाल में मेट्रो का पहला रूट एम्स से सुभाषनगर आरओबी तक है। जिसे सितंबर-23 तक पूरा करना है। यानी विधानसभा चुनाव से पहले सरकार मेट्रो की जनता को सुविधा उपलब्ध करवाएंगी। 



ये खबर भी पढ़ें...






ये कार्य भी होंगे




  • भारत भवन में कलाग्राम बनेगा। वेदांत पीठ की स्थापना में साढ़े 3 सौ करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। भोपाल में राज्य स्तरीय डाटा सेंटर भी बनेगा।


  • बावड़ियाकलां चौराहे से आशिमा माॅल तक रेलवे लाइन पुल और सब-वे निर्माण 53 करोड़ रुपए से होगा।

  • गल्ला मंडी के सामने पेट्रोल पंप से चौरसिया समाज मंदिर तक सीसी रोड का निर्माण 4 करोड़ रुपए से होगा।

  • भोपाल के करोंद चौराहे पर फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जाएगा। इसकी लागत 65 करोड़ रुपए आएगी। 

  • सुभाषनगर आरओबी की थर्ड लेन का निर्माण 8 करोड़ रुपए में होगा।

  • बागमुगलिया से एम्स तक एक करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक रोड बनेगी।

  • 6 करोड़ की लागत से कोलार रोड से हिनोतिया आलम रोड बनेगी।

  • संत शिरोमणि रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बनेगा। इसमें हर साल 6 हजार युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। 

  • पुलिस बल एवं उनके परिवार को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना के अंतर्गत 50 बिस्तरीय सर्वसुविधायुक्त पुलिस हॉस्पिटल का निर्माण किया जाएगा।

  • भोपाल में वेंटिलेटेड फ्लॉवर डोम स्थापित किए जाएंगे, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो। प्रदेश में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण के लिए 3,769 सूक्ष्म खाद्य उद्यम इकाई स्थापित की जाना है।

  • भोपाल गैस राहत पीड़ितों पर कुल 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे।




  • नाथू बरखेड़ा में स्पोर्ट्स हब राजधानी को सौगातें MP News कार्यकाल का आखिरी बजट शिवराज सरकार का चौथा कार्यकाल sports hub Nathu Barkheda gifts capital last budget term Shivraj government fourth term एमपी न्यूज