मनीष कुमार मारू, AGAR MALWA. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में 12वां और आगर मालवा में तीसरा और आखिरी दिन है। भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में आखिरी दिन है। आज भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में प्रवेश करेगी। आगर मालवा में सुसनेर के पास लाला खेड़ी से सुबह यात्रा शुरू हुई। इस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, जीतू पटवारी, प्रियव्रत सिंह, पीसी शर्मा, नकुलनाथ सहित कई आला नेता शामिल हुए।
असली राहुल गांधी अब जनता के सामने- कमलनाथ
मध्यप्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की इमेज पर जो हमला किया सोशल मीडिया पर कभी कुछ कभी कुछ करते, असली राहुल गांधी अब जनता के सामने है दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। मैं चैलेंज देता हूं। RSS, बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद को कोई राहुल गांधी के साथ बैठ जाए और बहस करले धर्म अध्यात्म पर। जितना ज्ञान इनको धर्म अध्यात्म का है, बीजेपी, आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद को नहीं है।
ये यात्रा चुनाव के लिए नहीं- कमलनाथ
कमलनाथ ने कहा कि हजारों करोड़ रुपए इन्होंने सोशल मीडिया में लगाया। राहुल गांधी की इमेज बिगाड़ने के लिए। यात्रा को तो अभी 2 महीने ही हुए हैं। आप देखिएगा अगले 2 महीने में क्या होगा जब ये यात्रा कश्मीर पहुंचेगी। कांग्रेस द्वारा चुनाव के लिए धर्म का प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि यात्रा कोई चुनाव के लिए नहीं हो रही। अभी उत्तर से दक्षिण की यात्रा निकली है, मध्यप्रदेश बीच में आया तो यहां गए। अगली यात्रा शायद पूर्व से पश्चिम की निकले तो उसमें भी मध्यप्रदेश आ सकता है।
ये खबर भी पढ़िए..
मप्र में नजूल अनापत्ति प्रमाणपत्र व्यवस्था समाप्त, सरकार ने जारी किए निर्देश, जनता को मिलेगी राहत
यात्रा के दौरान मोदी-मोदी के नारे लगने पर बोले कमलनाथ
यात्रा के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के वायरल वीडियो पर कमलनाथ ने कहा कि वो लाइव चल रहा था तभी किसी ने उस पर ट्वीट कर दिया। इसमें जो असली बात है ये पाकिस्तान के नारे कौन लगाएगा, कांग्रेस पार्टी लगाएगी क्या, जो डिस्टर्ब करना चाहते हैं वे लगाएंगे। कल 5 लोग खड़े हो गए नारे लगाने लगे मोदी-मोदी-मोदी, जब देखने लगे कि ये भीड़ है उनकी जान निकल गई क्योंकि पब्लिक पीटती उनको। इन्होंने पूरी प्लानिंग की थी। एक अंदरूनी बात उनकी मैं बता दूं जो उन्होंने प्लानिंग की थी कि किस तरह डिस्टर्ब करेंगे पर जब उन्होंने देखा इतना उत्साह, इतना जोश तो उनकी एक-एक रणनीति फेल हो गई।