युवा अधिवक्ताओं की पहल: वकीलों के लिए ई-लाइब्रेरी, फ्री मिलेगा सारा कॉन्टेंट

author-image
एडिट
New Update
युवा अधिवक्ताओं की पहल: वकीलों के लिए ई-लाइब्रेरी, फ्री मिलेगा सारा कॉन्टेंट

भोपाल. लॉ फर्म ‘‘स्थापक एंड एसोसिएट्स’’ के सौरभ स्थापक एवं प्रषांत स्थापक ने अधिवक्ताओं की जरूरतों को समझते हुए उनकी सुविधा के लिए एक फ्री ई-लाइब्रेरी की लॉन्चिंग कर रहे हैं। इस ई-लाइब्रेरी में वकीलों को सभी अधिनियम (Act) और सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट के फैसले आसानी से मिल पाएंगे। अधिवक्ता सौरभ स्थापक ने बताया कि हमारी ई लाइब्रेरी sthapaks.com पंजीकृत अधिवक्ताओं को केन्द्र में रखकर डिजाइन की है। इस लाइब्रेरी (library) पर उपलब्ध सारी सामग्री फ्री रहेगी।

ई-लाइब्रेरी की सदस्यता के लिए प्रोसेस

इस निशुल्क ई-लाइब्रेरी की सदस्यता के लिए वकीलों की एक वर्चुअल आईडी जनरेट होगी। इस आईडी से वो किसी भी समय, किसी भी जगह लॉगिन कर सकते हैं। वर्चुअल आईडी जनरेट करने के लिए अधिवक्ता बंधुओं को वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, लाइसेंस नंबर और कुछ जानकारियां भरनी होगी। इसके बाद अपनी एक फोटो अपलोड कर फॉर्म को सबमिट करना होगा। 

आपकी वर्चुअल आईडी जनरेट हो जाएगी और आपको मोबाइल और ई-मेल पर वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा। जिसमें आप अपनी login और password का उपयोग कर इस लाइब्रेरी के सदस्य बन जाएंगे। सौरभ स्थापक ने बताया कि इसके लिए वेब डेवलपमेंट टीम दिन रात काम कर रही है और आशा है कि बहुत जल्द हम वेबसाइट को लॉन्च कर देंगे।  

अधिवक्ता कोर्ट के फैसले वकीलों के लिए लाइब्रेरी इ-लाइब्रेरी e library library for lawyers launching a library Act The Sootr अधिनियम