भिंड में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने फोड़ा लैटर बम, सीएम शिवराज पर लगाए भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई नहीं करने के आरोप

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
भिंड में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने फोड़ा लैटर बम, सीएम शिवराज पर लगाए भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई नहीं करने के आरोप

सुनील शर्मा, BHIND. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है जिसने उन्होंने सरकार द्वारा भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई ना करते हुए सिर्फ जनता में जीरो टॉलरेन्स को लेकर बयानबाजी का आरोप लगाया है। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने भिंड जिले के तमाम विभागों में हुए करोड़ों के घोटाले प्रमाणित होने के बाद कलेक्टर द्वारा चुप्पी साधने और पुलिस पर माफियाओं के साथ मिलकर काम करने और अवैध वसूली कराने जैसे गम्भीर आरोप भी लगाए हैं।




publive-image

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र




आप सिर्फ घोषणाएं करते हैं.. कार्रवाई नहीं..



नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह इन दिनों भिंड प्रवास पर हैं। उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगातार अपने बयानों में जीरो टॉलरेन्स की बात कहे जाने पर सवाल उठाया है। नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि आप भ्रष्टाचारियों पर सिर्फ कार्रवाई करने के बारे में घोषणाएं करते हैं, दोषियों पर कार्रवाई नहीं।



एक साल में आपको 2 बार पत्र लिख चुका हूं-डॉ. गोविंद सिंह



नेता प्रतिपक्ष ने अपने पत्र में लिखा कि मैं एक वर्ष में दो बार आपको पत्र लिख चुका हूं, पहले भी साल 2020 में गोहद तहसील (भिण्ड) में ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों से गोहद के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, ट्रेजरी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने लगभग 10 करोड़ राशि पात्र किसानों को न देकर लूट ली है। माननीय राजस्व मंत्री ने भी विधानसभा पटल पर किसानों से हुई लूट स्वीकार करने के बाद भी आज तक भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्रवाई न होना आपके वक्तव्यों पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।



भिंड कलेक्टर की कार्य प्रणाली पर सवाल



नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने आगे लिखते हुए भिंड कलेक्टर की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने लिखा कि जिले में बैठे अधिकारी, स्व-सहायता समूहों से खाद्यान्न की कालाबाजारी कराकर प्रत्येक स्व-सहायता समूह से प्रतिमाह 10 से 15 हजार रुपए वसूल कर कुपोषण को बढ़ा रहे हैं। आज भिण्ड जिले के राजस्व, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, खनिज, महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं सामाजिक न्याय विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पोषण आहार, प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा योजनाओं के तहत करोड़ों की लूट प्रमाणित होने के बाद भी भिण्ड कलेक्टर सतीश कुमार एस. चुप्पी साधे बैठे हैं।



नेता प्रतिपक्ष ने पुलिस पर भी लगाए आरोप



डॉक्टर गोविंद सिंह ने पत्र के जरिए पुलिस पर भी भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि जिले के थाना प्रभारियों द्वारा गिट्टी, पत्थर, रेत खनिज माफिया से मिलकर अवैध उत्खनन कराकर लूट की जा रही है। वहीं थाना प्रभारियों द्वारा सादी वर्दी में आरक्षकों से दिनभर रेत, गिट्टी के ट्रकों की गिनती कर प्रति ट्रक 5 हजार से 15 हजार रुपए की अवैध वसूली भी की जा रही है।



दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग



मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने पत्र में लिखा है कि वे विपक्ष से नेता प्रतिपक्ष होने के नाते ही नहीं बल्कि प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए जानकारी सीएम के संज्ञान में ला रहे हैं। इसके साथ ही उम्मीद जताई है कि जल्द मुख्यमंत्री अपनी विश्वसनीय एजेंसियों द्वारा उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे।


Bhind News भिंड की खबरें भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप डॉ. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज पर लगाए आरोप भिंड में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह CM Shivraj accused of not taking action against the corrupt Dr. Govind Singh wrote a letter to CM Shivraj Leader of Opposition Dr. Govind Singh in Bhind
Advertisment