देव श्रीमाली, GWALIOR. भिण्ड जिले के दंदरौआ धाम में बागेश्वर धाम से जुड़े धीरेंद्र शास्त्री की कथा को लेकर अब प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष भी खुलकर मैदान में आ गए है। हालांकि उन्होंने शास्त्री को लेकर तो कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन कथा के आयोजनकर्ताओं के बहाने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस कथा के आयोजन के जरिये कारम डेम के भ्रष्टाचार को ढकने का प्रयास किया गया।
उन्होंने कहा मैं इसलिए नहीं गया कथा सुनने
नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि दंदरौआ में आयोजित कार्यक्रम में वह नहीं गए। हालांकि दंदरौआ धाम सिद्ध स्थान है लेकिन इस कथा के आयोजक गलत थे । इसके आयोजक ने अपने पापों को ढकाने के लिए इस तरह का आयोजन किया था ।
कारम डेम कांड से जुड़ा है आरोपी
डॉ सिंह ने कहा कि इस कथा के आयोजक ने धार के कारम डैम के निर्माण और कई मामलों में भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने कहाकि वह बीजेपी का चोला ओढ़कर मंत्री और विधायकों के संरक्षण में संत महात्माओं की आड़ लेकर इस प्रकार के कृत्य कर रहा है। यही कारण है ऐसे पापी का पैसा लगा कथा में जिसके कारण एक महिला की मौत हुई । रास्ते में एक व्यक्ति की मौत हुई ।इसलिए मैने बागेश्वर धाम की कथा को सुनना उचित नही समझा ।
अशोक भारद्वाज ने कथा करवाई थी
गौरतलब है कि कारम डैम के निर्माण करने वाली सारथी कंस्ट्रक्शन के मालिक अशोक भारद्वाज ने भिंड जिले के ददरौआ धाम में धीरेंद्र शास्त्री की कथा करवाई थी। उन्ही पर निशाना साधते हुये डॉ गोविंद सिंह ने टिपण्णी की है।
खाद संकट पर भी बोले नेता प्रतिपक्ष
डॉ गोविंद सिंह ने प्रदेश में चल रहे भयंकर खाद संकट को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार से पूछा -प्रदेश में खाद कहां है? केवल सीएम और सरकार के लोगों के व्यक्तियों के पास है बाकी को लंबी - लंबी लाइन लगाकर खाद का वितरण हो रहा है। लोग सुबह से शाम तक लाइनों में खड़े हैं लेकिन सरकार के लोग दावा कर रहे हैं कि खाद की कमी नही है। जबकि हालत ये है कि एमपी में उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे जिलों के लोग वहां से दोगुनी तीन गुनी कीमतों में खरीदकर ला रहा है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा हमे 100 गद्दार नहीं एक वफादार चाहिए
राहुल गांधी की यात्रा के समय कांग्रेस के 11 विधायक तोड़कर झटका देने संबंधी खबरों पर डॉ सिंह ने कहा कि हमारा साफ कहना है, डूबती नांव में कौन बैठना चाहेगा? सबको पता है बीजेपी की नाव में छेद है,चलेगी तो डूब कर मरेंगे। इसलिये जिसको मरना हो BJP में चला जाये,हम उसे धन्यवाद देंगे। उन्होंने कहा कि हमारा साफ संदेश है, हमें 100 गद्दार नही एक बफादार चाहिए ।