देव श्रीमाली, GWALIOR. शिवराज सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए जॉब कलेंडर जारी किया है। अब इसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग शुरू हो गई है। ग्वालियर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि यह सरकार का बेरोजगारों को लॉलीपॉप है, जो वह 15 सालों से विज्ञापन निकालकर दिखा रही है। जबकि बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलती है हमारी सरकार जॉब कार्ड नहीं प्रमाण-पत्र दे रही है।
बेरोजगारों से होती है करोड़ों की वसूली
डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार नौजवान बेरोजगारों से भर्ती के नाम पर हजारों-करोड़ों रुपए की वसूली की जाती है। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीबों और बेरोजगारों की गाढ़ी कमाई से आए उन करोड़ों रुपए से अधिकारी और कर्मचारी विदेश यात्रा करके मौज मस्ती करते हैं ।
ये भी पढ़ें...
सरकार एक माह में दे सबको नौकरियां
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में तीन लाख पद खाली पड़े हुए हैं। शासकीय विभागों के साथ ही निगम मंडलों स्थानीय संस्थाओं कोऑपरेटिव में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं। युवाओं को लॉलीपॉप दिखाकर भर्तियां निकाल कर लाखों बच्चों से हर बार फीस जमा की जाती है। रिजल्ट आने के बाद भी कुछ युवाओं को ही नौकरी दी जाती है। नौजवान बेरोजगार किसान मजदूर के बेटों को सरकार लूट कर अपना खजाना भरने का काम कर रही है । चुनाव आ गया है तो सरकार को अब सब दिखाई देने लगा है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार बेरोजगारों का दर्द समझती है तो अभी जो भर्तियां निकाली है, उन्हें तत्काल 1 महीने के अंदर सब कार्यवाही पूरी कर लोगों को रोजगार दे।
बीजेपी बोली- कांग्रेस की 15 महीने में ही खुल गई थी पोल
नेता प्रतिपक्ष के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर झूठ की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने युवाओं को झूठ परोसकर पिछली बार सरकार बना ली, लेकिन 15 माह में ही वह झूठ खुल गया और सरकार भी चली गई। हमारी सरकार बेरोजगारों को जॉब कार्ड नहीं बल्कि उन्हें नौकरी ज्वॉइन करने का प्रमाण-पत्र दे रही है।
वीडियो देखें-