परिवहन विभाग की सौगात: घर बैठे ऑनलाइन बनावाएं लाइसेंस,MP के सभी जिलों में मिलेगी सुविधा

author-image
एडिट
New Update
परिवहन विभाग की सौगात: घर बैठे ऑनलाइन बनावाएं लाइसेंस,MP के सभी जिलों में मिलेगी सुविधा

परिवहन विभाग ने कोरोना के चलते मध्यप्रदेश के लोगों के लिए एक नई सेवा शुरू की है। इससे आप घर बैठे ही लाइसेंस ले सकते है। मध्यप्रदेश की परिवहन विभाग की साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ऑनलाइन एग्जाम देना होगा और इस एग्जाम में पास होने के बाद तत्काल लर्निंग लाइसेंस मिल जाएगा। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मुकेश कुमार जैन ने बताया है कि लंबे ट्राइल के बाद लर्निंग लाइसेंस बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया सभी जिलों में शुरू हो रही है।

वेबसाइट पर आवेदन की प्रोसेस

आप https://sarathi.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, इसके बाद जब आप अपने आधार कार्ड की डिटेल भरने के बाद ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करेंगें। उस दौरान परिवहन विभाग एक लिंक देगा, इस लिंक पर क्लिक करने पर टेस्ट लिया जाएगा। इस एग्जाम में 60 फीसदी प्रश्नों के सही जवाब देने के बाद आप पास हो जाएंगे। एग्जाम में पास होने के बाद तुरंत ऑनलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जनरेट हो जाएगा।

25 अगस्त से बाकी काम भी डिजिटल होंगे

परिवहन विभाग भोपाल के साथ-साथ सभी जिलों में एक अगस्त से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया तो शुरू कर ही रहा है, साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, डुप्लीकेट लाइसेंस बनाने जैसे चार और काम 25 अगस्त से ऑनलाइन शुरू कर दिए जाएंगे। अब आप घर बैठे बेवकैम से फोटो खींचकर और ऑनलाइन आवेदन करके आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों के जरिए लर्निंग लाइसेंस बनवा सकेंगे।

learning-driving-license-can be issued-online-in-mp by website parivahan vibhag site