सिवनी के पेंच में कुएं में गिरकर तेंदुए की मौत, वनविभाग ने निकाला तेंदुए का शव

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
सिवनी के पेंच में कुएं में गिरकर तेंदुए की मौत, वनविभाग ने निकाला तेंदुए का शव

Seoni, Vinod Yadav. सिवनी जिले के पेंच नेशनल पार्क अंतर्गत तेंदुए की कुएं में डूबने के बाद मौत हो गई। यह घटना पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के अंतर्गत खवासा (बफर) परिक्षेत्र के मोहगांव यादव बीट अंतर्गत आरक्षित कक्ष क्रमांक 325 के ग्राम पोटिया की है जहां कृषक पैकू मेश्राम के खेत में स्थित बिना जगत के कुंऐ में तेन्दुआ मृत अवस्था में पाया गया। जिसकी सूचना कृषक के द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों को सुबह 11 बजे दी गई। 



प्राप्त सूचना के आधार पर परिक्षेत्र खवासा बफर के वन परिक्षेत्र अधिकारी सुमित कुमार रेगे वनक्षेत्रपाल एवं खवासा बफर का स्टाफ मौका निरीक्षण मौके पर पहुंचा, मौके का मुआयना किया गया। मौके में पाया गया कि उक्त कुएं में नर तेन्दुआ मृत अवस्था में पाया गया। तेन्दुए के द्वारा निकलने का प्रयास किया गया होगा, जिसके साक्ष्य कुंऐ की दीवार में नाखून के खंरोच के निशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे थे। उक्त घटना की सूचना परिक्षेत्र अधिकारी खवासा बफर के द्वारा क्षेत्र के वन अधिकारियों को दी गई। 



बाद में अधिकारियों की उपस्थिति में मृत नर तेन्दुए को कुंऐ से निकाला गया और वन्यप्राणी चिकित्सक अखिलेश मिश्रा एवं अमित रायकवार पशुचिकित्सक कुरई के द्वारा मौके पर शव परीक्षण किया गया। परीक्षण में पाया गया कि तेन्दुए की मृत्यु पानी में डूबने से हुई उसके फेफडे़ व पेट में पानी पाया गया एवं वैज्ञानिक परीक्षण के लिए मृत तेन्दुआ के अवशेष के सेम्पल एकत्रित किया गया। जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है। 

        


Seoni News सिवनी न्यूज Leopard died after falling into the well Khawasa buffer incident in Seoni's Pench Forest Department performed the last rites कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत सिवनी के पेंच के खवासा बफर की घटना वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार