कटनी के जंगलों में फेंसिंग के तार में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू के लिए बांधवगढ़ से बुलाई गई टीम, 24 घंटे में हुआ रेस्क्यू

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
कटनी के जंगलों में फेंसिंग के तार में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू के लिए बांधवगढ़ से बुलाई गई टीम, 24 घंटे में हुआ रेस्क्यू

Katni,Rahul Upadhyay. कटनी के कन्हवारा बीट के जंगलों में एक तेंदुआ मुश्किल हालात में फंस गया है। दरअसल जंगल में लगी हुई फेंसिंग के तार में तेंदुआ उलझ गया है। खुदको छुड़ाने के प्रयास में तेंदुआ बुरी तरह से तार में जकड़ा हुआ है। उसे बचाने के लिए वनविभाग ने बांधवगढ़ से टीम को बुलाया, करीबन 24 घंटे बाद इस तेंदुए को कन्हवारा ग्राम पौड़ी मोहारी के जंगलों में वायर में फसे तेंदुआ को सुरक्षित बाहर निकाला गया





लोगों को मौके से दूर रखा गया



इधर जंगल में तेंदुए के तार में फंसने की खबर लगते ही आसपास के ग्रामीण और मीडियाकर्मी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। जिन्हें वनविभाग मौके से काफी दूर रोके हुए है। वन विभाग का कहना है कि लोगों का शोरशराबा सुनकर तेंदुआ विचलित हो सकता है। वह बुरी तरह से तार में जकड़ा है। ऐसे में यह उसकी जान के लिए ठीक नहीं होगा। 







  • ये भी पढ़ें



  • रायसेन में रिहायशी इलाके में देखा गया बाघ, लोगों में फैली दहशत, पटाखों की धमक से खदेड़ा






  • 24 घंटे में हुआ रेस्क्यू





    करीबन 24 घंटे बाद इस तेंदुए को कन्हवारा ग्राम पौड़ी मोहारी के जंगलों में वायर में फसे तेंदुआ को सुरक्षित बाहर निकाला गया कटनी डीएफओ गौरव शर्मा ने बताया की उन्हे जैसे ही सूचना मिली वह पूरे वन अमले के साथ मौके पर पहुंच गए और  तेंदुआ का रिस्कयू के लिए उमरिया जिले के बाधवगढ़ वन विभाग की टीम को सूचना दी करीबन एक घंटे के बाद बाधवगढ़ वन विभाग की टीम मौके पर  पहुंच तेंदुआ का रेस्क्यू किया करीबन 1 घंटे बाद हिंदुओं को मूर्छित कर वन विभाग से आई रेस्क्यू की गाड़ी में तेंदुए को रख बांधवगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है कटनी डीएफओ ने यह बताया कि तेंदुआ सुरक्षित है और उसे हल्की-फुल्की चोटें आई हैं जिसका इलाज कर उमरिया जिले के बांधवगढ़ के जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।



    Katni News कटनी न्यूज Leopard trapped in wire in MP rescue of leopard in Katni forests team called from Bandhavgarh मप्र में तार में फंसा तेंदुआ कटनी के जंगलों में तेंदुए का रेस्क्यू बांधवगढ़ से बुलाई गई टीम