indore.शहर के ख्यात शैल्बी हॉस्पिटल में दसवीं मंजिल पर लिफ्ट अटकने से मरीज, परिजन, डॉक्टर और स्टॉफ की जान पर बन आई। लिफ्ट फंसी उस समय ये सब लिफ्ट में ही थे। करीब 20-25 मिनट तक सभी अंदर फंसे रहे । जो मरीज लिफ्ट में फंसा ऑक्सीजन पर था।
घटना गुरुवार रात को हुई । एक मरीज को स्ट्रैचर पर एक्सरे के लिए पहली मंजिल पर लाया जा रहा था, इसी बीच दसवीं मंजिल पर लिफ्ट अटक गई। उस समय लिफ्ट में मरीज के अलावा उसके परिजन, डॉक्टर, हॉस्पिटल का स्टाफ और अन्य लोग भी थे। मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर था। लिफ्ट अटकते ही सभी घबरा गए। अंदर से जोर-जोर से शोर मचाने लगे। गर्मी के कारण अंदर कुछ लोगों को घबराहट होने लगी वहीं स्ट्रेचर पर लेटे मरीज का भी बुरा हाल हो गया। उन्हें बंद लिफ्ट में ही स्टॉफ ने कपड़े से हवा कर राहत देने की कोशिश की। इस बीच लिफ्ट फंसने का शोर मचते ही ठीक करने की भागदौड़ शुरू हो गई। हालांकि तत्काल राहत नहीं मिली। प्रयासों के बाद करीब 20-25 मिनट बाद लिफ्ट चालू हुई । हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि लिफ्ट पांच-सात मिनट ही फंसी थी । पूरा सिस्टम कम्प्यूटराइज्ड होने के कारण कई बार लिफ्ट गलत कोड ले लेती है। रिसेट करने पर वह चालू हो जाती है।
मरीज ऑक्सीजन पर था और दसवीं मंजिल पर अटक गई लिफ्ट, डॉक्टर, स्टॉफ भी फंसे
New Update