देव श्रीमाली, GWALIOR. ग्वालियर में होली के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई चल रही है, लेकिन इसमें पुलिस और आबकारी और शराब माफिया के बीच डाल-डाल और पात-पात का खेल चल रहा है। पुलिस को जब इनके डेरों पर शराब नहीं मिली तो पुलिस ने उसके आसपास की जमीन की जेसीबी मशीन से खुदाई की। वहां का नजारा देखकर सब चौंक पड़े। जेसीबी का पंजा पड़ते ही जमीन से शराब के इतने तेज फव्वारे फूटने लगे की टीम के लोगों से इनसे बचने के लिए अलग हटना पड़ा। ये कार्रवाई करने के पहले टीम के लोगों ने 2 दिन तक यहीं भेष बदलकर निगरानी की। इसी तरह एक मेटाडोर को रोककर जांच की तो वो खाली थी, लेकिन जब उसकी सतह को उखाड़ा तो उनमें दारू की पूरी दुकान ही निकल पड़ी।
2 दिन टीम ने डाला डेरा
एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि घाटीगांव के करहिया क्षेत्र में अवैध शराब बनाकर बेचे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसडीओपी घाटीगांव संतोष पटेल और क्राइम ब्रांच की टीम को पड़ताल में लगाया। 2 दिन से टीम जहां अवैध शराब जमीन में ड्रम के अंदर भर रखी थी, वहां तस्दीक कर रही थी। शनिवार को यहां 3 थानों की फोर्स ने घेरकर दबिश दी। आरोपी तो मौके से भाग गए, लेकिन यहां से अवैध शराब मिल गई।
जेसीबी से खुदाई में मिला शराब का जखीरा
इसके लिए पुलिस ने जेसीबी मशीन से खुदाई कराई और जैसे ही जेसीबी का पंजा जमीन के अंदर गया तो नीचे से शराब के फव्वारे छूटने लगे। थोड़ी ही देर में पूरे इलाके में शराब का तालाब बन गया। दरअसल माफिया ने जमीन के अंदर ड्रम गाड़कर उसमें अवैध शराब का खजाना बना रहा है और इसका पता सिर्फ उनको ही रहता है। ये इलाका जंगल में है, इसलिए किसी को पता भी नहीं रहता और वे यही से इसकी सप्लाई करते रहते।
शराब से भरे ड्रम निकाले
पुलिस ने खुदाई करके इसमें छुपे शराब से भरे ड्रमों को बाहर निकलवाया। यहां से 850 लीटर अवैध शराब मिली जिसे नष्ट करवाया गया। आकाश कंजर और संतोष कंजर पर एफआईआर दर्ज की है। हालांकि ये दोनों मौके से भाग निकले।
ये खबर भी पढ़िए..
वाहनों में बनाए सीक्रेट चेंबर
माफिया ने शराब परिवहन में भी पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए नए तरह के वाहन ही बनवा लिए। ग्वालियर मुरार थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहनपुर इलाके में अवैध शराब की सप्लाई होनी है जिस पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए यहां एक बोलेरो कार को पकड़ा और जब बोलेरो पिकअप की जांच की गई तो उसके अंदर गुप्त स्थान बनाकर रखी गई। तकरीबन 46 पेटी देसी अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत डेढ़ लाख से ज्यादा आंकी गई है। पुलिस ने पकड़े गए वाहन से एक युवक दीपक तोमर को हिरासत में लिया है जो कि मुरैना जिले का रहने वाला है जिस पर पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए पकड़ी गई शराब को जब्त कर लिया है। एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया का कहना है अवैध मादक पदार्थों के धंधे में लगे बदमाशों ने वाहन की डिजाइन ही बदलवा दी है। इनकी धरपकड़ के लिए पुलिस का ये अभियान लगातार जारी रहेगा।
वीडियो देखें-