BHOPAL. मध्यप्रदेश में एक तरफ मुख्यमंत्री नशामुक्ति की बात कर रहे हैं। दूसरी तरफ सरकार शराबखोरी को बढ़ावा दे रही है। मात्र 500 रुपए में घर में दारू पार्टी करने का लाइसेंस दिया जा रहा है। रेवेन्यू पर फोकस करने वाले आबकारी विभाग के अधिकारियों ने लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया को इतना सरल कर दिया हैं कि लोग घर बैठे फार्म भर सकते हैं, जिसके बाद 5 मिनट में ऑनलाइन ही लाइसेंस मिल जाएगा। ये लाइसेंस एक दिन के लिए वैलिड रहेगा।
*उमा दीदी, क्या सरकार आपकी नशाबंदी को चुनौती दे रही है? आप कलारी बंद कराना चाहती है और सरकार ₹500 रूपये में लाइसेंस देकर घर पर ही शराब पार्टी करा रही है!*
— Sangeeta Sharma (@SangeetaCongres) December 26, 2022
विभाग के इस फैसले से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस का आरोप हैं कि एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती नशाबंदी और शराब के खिलाफ तीखे तेवर दिखा रहीं हैं। दूसरी तरफ उनकी ही सरकार शराबबंदी को बढ़ावा दे रही है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का कहना है कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार युवाओं को नशे में धकेल रही है।
ऑनलाइन होगा आवेदन
आबकारी अधिकारियों को उम्मीद है कि न्यू ईयर पार्टी करने वाले ज्यादातर लोग, इस लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे। घर पर शराब पार्टी करने का लाइसेंस लेने के लिए आबकारी विभाग की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा। वहां से ई-आबकारी फोल्डर पर जाते ही तमाम तरह के लाइसेंस के ऑप्शन आएंगे। एफएल-5 ऑप्शन चुनते ही एक नया फार्म खुलेगा। इसमें आसान जानकारियां जैसे नाम, पता, पैन कार्ड नंबर आदि की जानकारी भरनी होगी। फॉर्म कंप्लीट होते ही ऑनलाइन लाइसेंस फीस भरने का ऑप्शन आएगा। फीस भरते ही 5 मिनट में लाइसेंस डाउनलोड हो जाएगा।
कांग्रेस बोली, उमा दीदी आप बंद कराना चाहती हैं, सरकार लाइसेंस दे रही
कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने ट्वीट में लिखा- उमा दीदी, क्या सरकार आपकी नशाबंदी को चुनौती दे रही है? आप कलारी बंद कराना चाहती हैं और सरकार 500 रुपए में लाइसेंस देकर घर पर ही शराब पार्टी करा रही है।