जबलपुर में आलू-प्याज और बैगन के बीच रखकर बेचे जा रहे थे शराब के पौवे, पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 200 क्वार्टर देशी शराब जब्त

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में आलू-प्याज और बैगन के बीच रखकर बेचे जा रहे थे शराब के पौवे, पुलिस ने किया गिरफ्तार, कब्जे से 200 क्वार्टर देशी शराब जब्त

Jabalpur. अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोग अपना गोरखधंधा जमाने कैसे-कैसे हथकंडे अपनाते हैं। आपने बाइक की टंकी और स्टोव में छिपाकर शराब की तस्करी करते हुए आरोपियों की तस्वीरें तो देखी होंगी लेकिन जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया जो सब्जी के ठेले में आलू-प्याज, बैंगन और अन्य सब्जियों के बीच अवैध शराब के पाव रखकर फेरी लगाता था और शराब के शौकीन इस तरह शराब की होम डिलीवरी उससे कराते थे। 





बेलबाग थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुरंदी शंकर मंदिर के पास सब्जी मंडी में भरतीपुर निवासी अजय सोनकर सब्जी के ठेले से खुलेआम शराब बेच रहा है। सूचना पर पुलिस की टीम को मौके पर भेजा गया तो पुलिस वाले भी आरोपी की दिलेरी देख दंग रह गए। आरोपी ने सब्जियों के ढेर के बीच एक दो नहीं बल्कि दर्जनों शराब के पाव फंसा रखे थे, जिन्हें सरसरी निगाह से देख पाना मुमकिन नहीं था।  आरोपी को पकड़कर पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर उसकी दुकान से देशी शराब के 200 पाव जब्त किए गए । 





फिलहाल पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पकड़ी गई 200 पाव शराब की कीमत करीब 13 हजार रुपए के आसपास है। फिलहाल आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 



Jabalpur News जबलपुर न्यूज Delivery of liquor with vegetables delivery of liquor with potato-onion and brinjal police arrested with 200 pav सब्जी के साथ शराब की डिलेवरी आलू-प्याज और बैंगन के साथ शराब की डिलेवरी पुलिस ने 200 पाव के साथ किया गिरफ्तार