Alirajpur. मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में पुलिस पर 3 लाख की घूस मांगने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार ने एसपी दफ्तर पहुंचकर नानपुर थाना स्टाफ के खिलाफ शिकायत दी है। एसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दरअसल मामला शादी के दौरान लाई गई शराब को लेकर मच गया। नानपुर थाना पुलिस ने परिवार पर शराब की तस्करी और अवैध बिक्री का केस घराती परिवार पर लाद दिया। आरोप है कि पुलिस ने मामला रफा-दफा करने के एवज में परिवार से 3 लाख रुपए की घूस की डिमांड की थी।
- यह भी पढ़ें
जानकारी के अनुसार नानपुर थाना इलाके के भाणारावत गांव में एक परिवार के यहां शादी थी। परंपरा के अनुसार परिवार ने मेहमानों के स्वागत के लिए शराब का इंतजाम किया गया। लोगों की तादाद ज्यादा थी इसलिए शराब का स्टाक भी ज्यादा खरीदा गया। लेकिन पुलिस ने दबिश देकर न केवल पूरी शराब जब्त कर ली। बल्कि परिवार के दो युवकों पर आबकारी एक्ट का मामला भी दर्ज कर लिया। युवकों पर शराब की तस्करी और अवैध बिक्री का मामला दर्ज किया गया है। इधर पुलिस पर यह आरोप है कि उसने मामला रफा-दफा करने 3 लाख रुपयों की डिमांड की।
शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों को एडीशनल एसपी एसआर सेंगर ने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कराई जाएगी और जांच में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में एक तय मात्रा से ज्यादा शराब का भंडारण करना कानूनन अपराध है। ज्यादा मात्रा में शराब रखने के लिए लायसेंस लेना पड़ता है। हालांकि शादी-विवाह में लोग शराब परोसते हैं, ऐसे में पुलिस चाहे तो कार्रवाई हो सकती है।
नई शराब नीति के तहत सरकार ने अहातों को बंद कर दिया है। हालांकि शादी-विवाह के लिए शराब परोसने के नियमों में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। वहीं सरकार ने शराब पर ड्यूटी में भी इजाफा कर दिया है। जिसके तहत देशी और अंग्रेजी शराब के दामों में 5 से 10 फीसदी का इजाफा किया गया है।