अलीराजपुर में शादी में मेहमानों के लिए लाई गई थी शराब, पुलिस ने लगाया आबकारी एक्ट, मामला सुलटाने 3 लाख की घूस मांगने का आरोप

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
अलीराजपुर में शादी में मेहमानों के लिए लाई गई थी शराब, पुलिस ने लगाया आबकारी एक्ट, मामला सुलटाने 3 लाख की घूस मांगने का आरोप

Alirajpur. मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में पुलिस पर 3 लाख की घूस मांगने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार ने एसपी दफ्तर पहुंचकर नानपुर थाना स्टाफ के खिलाफ शिकायत दी है। एसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। दरअसल मामला शादी के दौरान लाई गई शराब को लेकर मच गया। नानपुर थाना पुलिस ने परिवार पर शराब की तस्करी और अवैध बिक्री का केस घराती परिवार पर लाद दिया। आरोप है कि पुलिस ने मामला रफा-दफा करने के एवज में परिवार से 3 लाख रुपए की घूस की डिमांड की थी। 




  • यह भी पढ़ें 


  • जिसे पुलिस वाला समझकर तय किया था रिश्ता, सिक्योरिटी गार्ड निकला तो कराई FIR, लाखों रुपए ऐंठने के चलते गिरफ्तार



  • जानकारी के अनुसार नानपुर थाना इलाके के भाणारावत गांव में एक परिवार के यहां शादी थी। परंपरा के अनुसार परिवार ने मेहमानों के स्वागत के लिए शराब का इंतजाम किया गया। लोगों की तादाद ज्यादा थी इसलिए शराब का स्टाक भी ज्यादा खरीदा गया। लेकिन पुलिस ने दबिश देकर न केवल पूरी शराब जब्त कर ली। बल्कि परिवार के दो युवकों पर आबकारी एक्ट का मामला भी दर्ज कर लिया। युवकों पर शराब की तस्करी और अवैध बिक्री का मामला दर्ज किया गया है। इधर पुलिस पर यह आरोप है कि उसने मामला रफा-दफा करने 3 लाख रुपयों की डिमांड की। 



    शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीणों को एडीशनल एसपी एसआर सेंगर ने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कराई जाएगी और जांच में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में एक तय मात्रा से ज्यादा शराब का भंडारण करना कानूनन अपराध है। ज्यादा मात्रा में शराब रखने के लिए लायसेंस लेना पड़ता है। हालांकि शादी-विवाह में लोग शराब परोसते हैं, ऐसे में पुलिस चाहे तो कार्रवाई हो सकती है। 



    नई शराब नीति के तहत सरकार ने अहातों को बंद कर दिया है। हालांकि शादी-विवाह के लिए शराब परोसने के नियमों में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। वहीं सरकार ने शराब पर ड्यूटी में भी इजाफा कर दिया है। जिसके तहत देशी और अंग्रेजी शराब के दामों में 5 से 10 फीसदी का इजाफा किया गया है। 


    MP News MP न्यूज़ police registered case पुलिस ने दर्ज किया मामला Liquor served in marriage demanded 3 lakh bribe शादी में शराब परोसी 3 लाख घूस भी मांगी