भोपाल में इंदौर नगर निगम के पब्लिक #GreenBond की लिस्टिंग, सीएम बोले- इंदौर लीक से हटकर सोचता है, ये धरती को बचाने का अभियान

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
भोपाल में इंदौर नगर निगम के पब्लिक #GreenBond की लिस्टिंग, सीएम बोले- इंदौर लीक से हटकर सोचता है, ये धरती को बचाने का अभियान

BHOPAL. मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे भवन में आयोजित इंदौर नगर निगम के पब्लिक ग्रीन बॉन्ड के लिस्टिंग कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सीएम ने इंदौर नगर निगम के पब्लिक ग्रीन बॉन्ड की NSE में परंपरागत रूप से डंका बजाकर लिस्टिंग की। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव मौजूद रहे।




— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 21, 2023



#GreenBond साधारण काम नहीं है 



कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि- इंदौर लीक से हटकर सोचता और लीक से हटकर करता है। ग्रीन ब्रांड साधारण काम नहीं है, ये धरती (Save earth) को बचाने का अभियान है। हमें प्रकृति का शोषण नहीं दोहन करना है। इंदौर पहला शहर था जिसने 2018 में लिस्टिंग कराई थी। उन्होंने कहा भोपाल पिछड़ गया। पैसे के लिए रोना नहीं है, पैसा है बस लेने वाला चाहिए। 16 -17 सालों में मुझे पैसे की कभी कमी नहीं आई। जहां चाह, वहां राह है। निवेशकों ने इंदौर पर भरोसा किया है, आपका भरोसा कभी नहीं टूटेगा।



ये भी पढ़ें...






हिंदुस्तान का अगला इंडस्ट्रियल हब मप्र होगा



सीएम बोले इस साल 5 और महानगरों में ये लक्ष्य हासिल करना है। अगले 8 -10 महीने इसमें जुट जाएं। बॉन्ड से जो राशि प्राप्त हो, उसे विकास कार्यों में लगाई जाए। सांची को हम सोलर सिटी बना रहे हैं। घर-घर सोलर पैनल लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। ये इंदौर कर सकता है। उन्होंने सलाह दी कि जनता को साथ लें और इस दिशा में कदम उठाए। इस साल सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश की विकास दर है। हिंदुस्तान का अगला इंडस्ट्रियल और टेक्सटाइल हब मध्यप्रदेश होगा।



गाजियाबाद के बाद इंदौर ने किया ऐसा



सीएम ने कहा कि- बड़ी प्रसन्नता की बात है कि इंदौर नगर निगम ने देश में एक अलग स्थान बनाया है। ग्रीन बांड जारी कर बिजली का खर्च कम करने की पहल की है। ग्रीन बांड जारी कर सोलार पावर प्लांट लगाने की बात की। 720 करोड़ के ग्रीन बांड भरे जा चुके हैं। शहरों को विकसित करने के लिए नई राह मिली हैं। गाजियाबाद के बाद ऐसा करने वाला इंदौर देश का दूसरा शहर बना है।


MP News इंदौर लीक से हटकर सोचता है #GreenBond की लिस्टिंग Indore thinks out of the box Listing of #GreenBond इंदौर नगर निगम Indore Municipal Corporation सीएम शिवराज एमपी न्यूज CM Shivraj
Advertisment