उज्जैन की तीन वर्ष की एकादशी को कंठस्थ है  शिव तांडव स्त्रोत, महाकाल के सामने दी प्रस्तुति, देखते रह गए लोग

author-image
Nasir Belim Rangrez
एडिट
New Update
उज्जैन की तीन वर्ष की एकादशी को कंठस्थ है  शिव तांडव स्त्रोत, महाकाल के सामने दी प्रस्तुति, देखते रह गए लोग

Ujjain. कहते हैं प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है और इसे साबित किया तीन वर्ष की एकादशी शर्मा ने। उसकी कला को देखकर हर कोई हैरतअंगेज है। दरअसल एकादशी ने उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर ( mahakal temple ) में बाबा महाकाल ( Baba Mahakal ) के समक्ष शिव तांडव स्त्रोत ( shiv tandav stotra ) का पाठ किया जिसे देख सभी सभी अचंभित हैं। इस बच्ची का यह वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। प्ले स्कूल में पढ़ने वाली यह बच्ची गर्भग्रह में बाबा महाकाल के सामने खड़ी होकर शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करते हुए दिख रही है।




— TheSootr (@TheSootr) August 27, 2022



सिर्फ साढ़े 3 साल की है एकादशी



यह नन्ही सी बालिका अभी सिर्फ साढ़े तीन साल की है लेकिन इतनी छोटी सी उम्र में ही इस बालिका ने न सिर्फ शिव तांडव स्त्रोत बल्कि महिषासुर मर्दिनी के मंत्रों को भी कंठस्थ कर लिया है । यह मंत्र जिन्हें याद करने के लिए बड़े-बड़ों को लगातार अभ्यास और अनवरत इन मंत्रों का उच्चारण करना पड़ता है, लेकिन यह बालिका बाबा महाकाल  के पूजन अर्चन के साथ बड़ी आसानी और सरलता से इन मंत्रों का जाप कर रही है।



बचपन से है पूजा पाठ में रुचि



उज्जैन के पानदरीबा क्षेत्र में रहने वाली एकादशी शर्मा वैसे तो सिर्फ 3 वर्ष है लेकिन छोटी सी उम्र मे ही जिस तरीके से एकादशी शिवतांडव स्त्रोत व महिषासुर मर्दिनी के मंत्रों का जाप करती है । उससे हर कोई आश्चर्यचकित और प्रभावित हो जाता है । एकादशी की मां समीक्षा शर्मा बताती हैं कि एकादशी में यह संस्कार उसके दादाजी विजयशंकर शर्मा के माध्यम से आए हैं क्योंकि विजय शंकर शर्मा प्रतिदिन भगवान का पूजन अर्चन मंत्रोच्चार के साथ करते हैं। जिससे एकादशी उन्हें देखकर मंत्रोच्चार तो सीखी ही साथ ही उसकी रूचि पूजन पाठ में भी बढ़ गई।  दादा के साथ ही एकादशी के पिता अभिषेक शर्मा (बाला गुरु) महाकाल मंदिर के पुजारी हैं जिनके कारण भी एकादशी श्रावण मास के साथ ही महाकाल मंदिर में होने वाले हर पर्व और उत्सव में जरूर जाती है ।



तेजी से वायरल हो रहा वीडियो



बाबा महाकाल के गर्भ गृह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें 3 साल का बच्ची शिव तांड़व स्त्रोत्तम का पाठ कर रही है। पहले तो लोगों को आंखों पर यकीन नही होगा कि एक मासूम बच्ची बाबा महाकालेश्वर के सामने हाथ जोड़, खड़ी होकर, शिव भक्ति में लीन शिव तांडव स्त्रोत्तम का पाठ कर सकती है, मगर ये ऐसा सच है जो हैरान कर देने वाला है, जिसने भी यह दृश्य देखा चकित है। महाकाल मंदिर में शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करने वाली बच्ची एकादशी शर्मा अभी स्कूल में खेलना कूदना सीख रही है, मगर उसका यह वीडियो यूं ही नहीं वायरल हो रहा। इसके पीछे उसके घरवालों की कोशिश और बच्ची की जबरदस्त यादाश्त है।



हर दिन एकादशी की दिनचर्या



 समीक्षा शर्मा का कहना है कि घर के माहौल में ही बच्चे कुछ सीखने को प्रेरित होते है. चुकी घर के वातावरण में पूजन-पाठ और मंत्रोच्चार के बीच एकादशी भी मंत्रों को बोलने का प्रयास करती थी, उसकी रूचि को देखते हुए उसे जो भी सिखाया जाता है वह उसे उत्साह के साथ सिखती है. अब तो एकादशी प्रतिदिन भगवान शिव को जल चढ़ाने और पूजन आरती में भी शामिल होती है। स्कूल जाने से पहले वो यह सब कर लेती है।




— TheSootr (@TheSootr) August 27, 2022


तीन साल की एकादशी को याद है शिव तांडव स्त्रोत नन्ही बच्ची ने सुनाया शिव तांडव स्त्रोत एकादशी शर्मा के शिव तांडव स्त्रोत पर झूमे भक्त महाकाल में एकादशी शर्मा ने सुनाया शिव तांडव स्त्रोत छोटी बच्ची ने सुनाया शिव तांडव स्त्रोत तीन वर्ष की एकादसी को याद है  शिव तांडव स्त्रोत छोटी बच्ची ने दी शिव तांडव स्त्रोत की प्रस्तुति shiv tandav stotra  उज्जैन की एकादशी शर्मा सुर्खियों में Ujjain Ekadashi Sharma news Ujjain Ekadashi Sharma Ekadashi Sharma