BHOPAL: 'चुनाव एप' पर मिलेगी इलेक्शन की सारी जानकारी,मोबाइल पर होगी उम्मीदवारों की कुंडली

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
BHOPAL: 'चुनाव एप' पर मिलेगी इलेक्शन की सारी जानकारी,मोबाइल पर होगी उम्मीदवारों की कुंडली

BHOPAL. पंचायत (Panchayat) और निकाय चुनावों (civic elections) के साथ ही निर्वाचन आयोग अब हाईटेक हो गया है। आयोग ने चुनाव एप तैयार की है जिसे कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड (election app download on mobile phone) कर सकता है। इस एप में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की सारी जानकारी मुहैया कराई गई है। निर्वाचन के परिणाम भी इस एप पर देखे जा सकते हैं। पंचायत से लेकर महापौर (mayor), पार्षद (councilor)समेत अन्य उम्मीदवारों की पूरी कुंडली इस चुनाव पर उपलब्ध रहेगी। 





1 जुलाई को दूसरे चरण का मतदान 





पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान (second phase polling)एक जुलाई को होगा। दूसरे चरण में 47 जिलों की 106 जनपद पंचायतों की 7655 ग्राम पंचायतों में वोट डाले जाएंगे। मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा। इन क्षेत्रों में एक जुलाई को स्‍थानीय अवकाश रहेगा। मतदान के तत्काल बाद मतदान केन्‍द्र में ही मतगणना होगी। मतदान के लिए कुल 23 हजार 967 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं। दूसरे चरण में एक करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 





अब तक 1230 गैर लाइसेंसी हथियार जब्त





पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के तहत प्रदेश में कानून व्‍यवस्‍था के नजरिए से पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। अभी तक प्रदेश में 1230 गैर लाइसेंसी हथियार (unlicensed weapons) जब्त किए जा चुके हैं। प्रदेश में 2 लाख 57 हजार 945 लाइसेंसी हथियार जमा करवाए गए हैं। प्रिवेन्टिव सेक्‍सन ऑफ सीआरपीसी के तहत एक लाख 59  हजार 474 व्‍यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। अभी तक 19 हजार 283 गैर जमानती वारंट की तामीली भी की गई है।





5 करोड़ की शराब जब्त  





सचिव राज्‍य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि एक जून से 28 जून 2022 तक पूरे प्रदेश में 46 हजार 257 बल्‍क लीटर शराब जब्त की गई है। जब्त की गई शराब का अनुमानित मूल्‍य 5 करोड़ 26 लाख 47 हजार 672 रूपए है। सबसे ज्यादा 12 हजार 802 बल्‍क लीटर शराब धार में जब्त की गई है।



चुनाव एप election app download on mobile phone निकाय चुनावों महापौर election app गैर लाइसेंसी हथियार mayor पंचायत Bhopal Unlicensed Weapons पार्षद Councilor civic elections Panchayat मोबाइल फोन डाउनलोड