Jabalpur. जबलपुर के रेलवे अस्पताल में लाए गए लोको पायलट की अचानक मौत हो जाने के बाद परिजनों ने हंगामा मचा दिया और प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। दरअसल लोको पायलट को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल लाया गया था लेकिन परिजनों का आरोप है कि उसे ऑक्सीजन देने के बजाय खाली सिलेंडर लगा दिया गया। जब तक मरीज को कैजुअल्टी तक लाया जाता डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद मरीज के परिजन और उसके पहचान वाले अस्पताल पहुंच गए और लापरवाह ड्यूटी स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए प्रबंधन से कार्रवाई की मांग की। मृतक अतुल पटेल के परिजन गणेश पटेल ने बताया कि अतुल जबलपुर में लोको पायलट के पद पर पदस्थ था। कुछ दिनों पहले वह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से नागपुर रेफर किया गया। नागपुर से स्वस्थ होने के बाद उसे घर वापस लाया गया जहां अचानक उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके चलते परिजन उसे लेकर रेलवे अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन यहां ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने उसे जो ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया वह खाली था।
हंगामे के बीच रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। रेलवे कर्मचारी संघ के नेता और पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे। गहमागहमी के बीच किसी तरह परिजन मृतक का शव लेकर अस्पताल से रवाना हुए।