कार्रवाई: मंदसौर में CMO 5 हजार तो सागर में स्कूल क्लर्क 3 हजार की घूस लेते धराया

author-image
एडिट
New Update
कार्रवाई: मंदसौर में CMO 5 हजार तो सागर में स्कूल क्लर्क 3 हजार की घूस लेते धराया

सागर/मंदसौर. लोकायुक्त की टीम ने 17 सितंबर को दो बड़ी कार्रवाई की है। सागर लोकायुक्त (Sagar Lokayukta) की टीम ने कार्रवाई करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के क्लर्क राजेश कुमार को तीन हजार की घूस लेते हुए दबोचा है। आरोपी ने शिक्षक के फंसे हुए वेतन की राशि को पास करने की एवज में 10 हजार रूपए की मांग की थी। वहीं, दूसरी कार्रवाई उज्जैन लोकायुक्त (Ujjain Lokayukta) की टीम ने मंदसौर (Mandsaur) में की है। यहां लोकायुक्त पुलिस ने नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ शोभाराम परमार को 5 हजार की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों दबोचा है।

वेतन पास करने की एवज में घूस

मुडिया गांव के रहने वाले राघवेंद्र तिवारी ने सागर लोकायुक्त में शिकायत की थी कि मेरा उमरया निहानी प्राथमिक शाला से मुड़ारी खुर्द शासकीय प्राथमिक शाला में स्थानांतरण हुआ है। लेकिन दलपतपुर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्लर्क राजेश कुमार, स्कूल के संकुल प्राचार्य बबलेन्द्र कुमार जैन के कहने पर 10 हजार रुपए की घूस मांग रहा है। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने 3 हजार की घूस लेते हुए क्लर्क और संकुल प्राचार्य को दबोचा। आरोपी इससे पहले 2 हजार रुपए की रिश्वत एक किश्त में ले चुका था।

टेंडर की राशि जारी करने के लिए मांगी पैसा

मंदसौर में नगर परिषद के प्रभारी CMO शोभाराम परमार को 5000 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने दबोचा। जानकारी के मुताबिक, किसान पन्नालाल ने अपने कुएं से नगर परिषद के लिए 15 हजार रुपए प्रतिमाह के हिसाब से पानी की सप्लाई की थी। इसी राशि को जारी करने के लिए आरोपी ने किसान पन्नालाल धाकड़ से 5000 हजार रुपए की घूस मांगी थी। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को दबोच लिया।

सागर लोकायुक्त स्कूल शिक्षा विभाग The Sootr Bribe रिश्वत EOW Mandsaur Lokayukta action घूस घोटाला लोकायुक्त का एक्शन घूसखोरों पर कार्रवाई भ्रष्टाचारा