जबलपुर में लोकायुक्त ने कोऑपरेटिव के जॉइंट रजिस्ट्रार के रीडर को रिश्वत लेते दबोचा, प्रमोशन के एवज में ले रहा था 20 हजार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में लोकायुक्त ने कोऑपरेटिव के जॉइंट रजिस्ट्रार के रीडर को रिश्वत लेते दबोचा, प्रमोशन के एवज में ले रहा था 20 हजार

Jabalpur. जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सहकारिता में संयुक्त पंजीयक का पद पर पदस्थ रीडर राकेश कोरी को 20 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। सहकारिता विभाग में रीडर राकेश कोरी के खिलाफ सुरेश सोनी ने शिकायत की थी कि वे सेवा सहकारी समिति में अधिकारी के पद पर पदस्थ थे।लेकिन उनको प्रमोट करने रिश्वत मांगी गई थी।जिसकी शिकायत उन्होंने लोकायुक्त में की थी। जिसके बाद की गई ट्रैप की कार्रवाई में रीडर को 20 हजार के नोटों के साथ गिरफ्तार कर लिया। 



लोकायुक्त पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता सुरेश सोनी ने कुछ दिन पहले कार्यालय पहुंचकर बताया था कि सहायक समिति प्रबंधक के पद पर उससे कनिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई थी। इसको लेकर वह न्यायालय की शरण में गया था। जहां से सिविक सेंटर स्थित कार्यालय को निर्देश दिए गए थे कि सहायक समिति प्रबंधक के पद पर उसकी नियुक्ति की जाए। लेकिन इस संबंध में जब कार्यालय के रीडर राकेश कोरी से मिला तो उसने उक्त आदेश जारी करने के लिए 20 हजार की रिश्वत की डिमांड की। 




  • यह भी पढ़ें 


  • कटनी में छात्राओं के साथ सेल्फी लेने से किया मना, प्रिंसिपल के घर में छात्रों ने की तोड़फोड़, जवाहर नवोदय विद्यालय का मामला         



  • तय प्लान के मुताबिक आज सुबह शिकायतकर्ता को रिश्वत की रकम के साथ ऑफिस भेजा गया। जहां उसने जैसे ही रीडर राकेश कोरी को रिश्वत हाथ में थमाई वैसे ही मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने रीडर को दबोच लिया। इसके बाद उसके हाथ कैमिकल से धुलवाए गए जो कि गुलाबी हो चुके थे। बाद में लोकायुक्त पुलिस ने रीडर राकेश कोरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। 



    लोकायुक्त टीआई सुरेखा परमार ने बताया कि आज फिर लोकायुक्त को भ्रष्टाचार के खिलाफ एक ट्रैप कार्रवाई में सफलता हाथ लगी है। सहकारिता विभाग के ज्वाइंट रजिस्ट्रार के रीडर राकेश कोरी को 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं इस संबंध में जिला मुख्यालय को सूचना भी प्रेषित कर दी गई है। 


    asked for bribe in lieu of promotion जबलपुर न्यूज़ २० हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार प्रमोशन के एवज में मांगी थी रिश्वत लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रीडर को पकड़ा arrested for taking bribe of 20 thousand Jabalpur News Lokayukta caught reader taking bribe