मुरैना में पदस्थ सब जेलर के ग्वालियर फ्लैट पर लोकायुक्त का छापा, टीम देखकर बेहोश हुए; आय से अधिक संपत्ति की हो रही है जांच 

author-image
Vijay Choudhary
एडिट
New Update
मुरैना में पदस्थ सब जेलर के ग्वालियर फ्लैट पर लोकायुक्त का छापा, टीम देखकर बेहोश हुए; आय से अधिक संपत्ति की हो रही है जांच 

देव श्रीमाली,GWALIOR. विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने आज तड़के मुरैना जेल में पदस्थ जेलर के ग्वालियर स्थित फ्लेट पर छापा डाला। उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की जा रही है। खास बात ये की आज तड़के जैसे ही उनके फ्लेट पर लोकायुक्त टीम ने दस्तक दी उसे देख वे बेहोश हो गए। बाद में डॉक्टर को बुलाकर उनका इलाज किया गया।



मुरैना जेल में पदस्थ हैं शर्मा



मुरैना जेल में सहायक जेलर के पद पर पदस्थ हरिओम शर्मा का परिवार ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में रहता है। लोकायुक्त को शासकीय सेवा के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत की गई थी और गोपनीय जांच के बाद लोकायुक्त की टीम ने आज तड़के अचानक ग्वालियर स्थित इनके फ्लैट पर दस्तक दी। 



publive-image

ये खबर भी पढ़िए



चुनावी साल में शिवराज सरकार का तोहफा, साढ़े 7 लाख कर्मचारियों को अब 38% डीए, फरवरी से मिलेगा लाभ



लोकायुक्त का नाम सुनकर ही बेहोश होकर गिर पड़े जेलर



सब जेलर के घर आज सुबह जब लोकायुक्त का छापामार दल पहुंचा और उसने उनके फ्लैट नम्बर बी 21 की घंटी बजाई और गेट खोलते ही जैसे उन्हें टीम ने बताया कि वे लोकायुक्त से आए हैं और आपके यहां जांच करनी है और हाथ मे सर्च वारंट थमाया ये सुन कर सब जेलर बुरी तरह घबराकर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।



publive-image



डॉक्टर को बुलाया 



इसके बाद कुछ समय के बाद वहां स्थिति काफी असहज हो गई और परिजन भी चीख पुकार करने लगे । इस बीच छापा दल का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक कवींद्र सिंह चौहान ने तत्काल मौके पर डॉक्टर बुलाया और उनका इलाज कराके स्वास्थ्य परीक्षण कराया। हालात सामान्य होते ही पूछताछ और छापे की कार्रवाई शुरू की गई। 



कितना माल मिला, शाम तक होगा खुलासा



मुरैना के सब जेलर ने काफी संपत्ति अर्जित की है इसकी शिकायतें मिल रही थी। लेकिन लोकायुक्त से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अभी जांच पड़ताल जारी है और इनकी आय से अधिक संपत्ति मिली है इसका खुलासा शाम तक ही हो सकेगा।



publive-image



भारी पुलिस बल तैनात



इस छापामार कार्यवाही के दौरान गोला का मंदिर इलाके में कृष्णा अपार्टमेंट के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस का सशस्त्र बल तैनात है।



publive-image



टीम जेलर को लेकर मुरैना रवाना



सब जेलर के होश में आने और ग्वालियर के फ्लैट में पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर के स्वस्थ्य घोषित करने के बाद लोकायुक्त टीम कड़ी सुरक्षा में इन्हें अपने साथ लेकर मुरैना के लिए रवाना हो गई।


Action Lokayukta Gwalior Lokayukta reached house Sub Jailor Gwalior Action Sub Jailor posted Morena Sub Jailor fainted after seeing Lokayukta team Morena Sub Jailor accused disproportionate assets ग्वालियर में लोकायुक्त की कार्रवाई ग्वालियर में सब जेलर के घर पहुंची लोकायुक्त मुरैना में पदस्थ सब जेलर पर कार्रवाई लोकायुक्त टीम को देखकर सब जेलर बेहोश मुरैना सब जेलर पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप