देव श्रीमाली,GWALIOR. विशेष स्थापना पुलिस लोकायुक्त ने आज तड़के मुरैना जेल में पदस्थ जेलर के ग्वालियर स्थित फ्लेट पर छापा डाला। उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की जा रही है। खास बात ये की आज तड़के जैसे ही उनके फ्लेट पर लोकायुक्त टीम ने दस्तक दी उसे देख वे बेहोश हो गए। बाद में डॉक्टर को बुलाकर उनका इलाज किया गया।
मुरैना जेल में पदस्थ हैं शर्मा
मुरैना जेल में सहायक जेलर के पद पर पदस्थ हरिओम शर्मा का परिवार ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके में स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में रहता है। लोकायुक्त को शासकीय सेवा के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत की गई थी और गोपनीय जांच के बाद लोकायुक्त की टीम ने आज तड़के अचानक ग्वालियर स्थित इनके फ्लैट पर दस्तक दी।
ये खबर भी पढ़िए
चुनावी साल में शिवराज सरकार का तोहफा, साढ़े 7 लाख कर्मचारियों को अब 38% डीए, फरवरी से मिलेगा लाभ
लोकायुक्त का नाम सुनकर ही बेहोश होकर गिर पड़े जेलर
सब जेलर के घर आज सुबह जब लोकायुक्त का छापामार दल पहुंचा और उसने उनके फ्लैट नम्बर बी 21 की घंटी बजाई और गेट खोलते ही जैसे उन्हें टीम ने बताया कि वे लोकायुक्त से आए हैं और आपके यहां जांच करनी है और हाथ मे सर्च वारंट थमाया ये सुन कर सब जेलर बुरी तरह घबराकर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।
डॉक्टर को बुलाया
इसके बाद कुछ समय के बाद वहां स्थिति काफी असहज हो गई और परिजन भी चीख पुकार करने लगे । इस बीच छापा दल का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक कवींद्र सिंह चौहान ने तत्काल मौके पर डॉक्टर बुलाया और उनका इलाज कराके स्वास्थ्य परीक्षण कराया। हालात सामान्य होते ही पूछताछ और छापे की कार्रवाई शुरू की गई।
कितना माल मिला, शाम तक होगा खुलासा
मुरैना के सब जेलर ने काफी संपत्ति अर्जित की है इसकी शिकायतें मिल रही थी। लेकिन लोकायुक्त से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि अभी जांच पड़ताल जारी है और इनकी आय से अधिक संपत्ति मिली है इसका खुलासा शाम तक ही हो सकेगा।
भारी पुलिस बल तैनात
इस छापामार कार्यवाही के दौरान गोला का मंदिर इलाके में कृष्णा अपार्टमेंट के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस का सशस्त्र बल तैनात है।
टीम जेलर को लेकर मुरैना रवाना
सब जेलर के होश में आने और ग्वालियर के फ्लैट में पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद डॉक्टर के स्वस्थ्य घोषित करने के बाद लोकायुक्त टीम कड़ी सुरक्षा में इन्हें अपने साथ लेकर मुरैना के लिए रवाना हो गई।