भोपाल. लोकायुक्त भोपाल की टीम ने शुक्रवार को सतपुड़ा भवन में कार्रवाई की। यहां लोकायुक्त पुलिस (Bhopal Lokayukt) ने एक चपरासी को 4 हजार की घूस लेते हुए ट्रैप किया है। लोकायुक्त SP मनु व्यास ने बताया कि जमालपुरा निवासी रामशंकर साहू का पेंशन प्रकरण, कोष एवं लेखा शाखा सतपुड़ा भवन भोपाल (Satpura Bhawan Bhopal) में पेंडिग है। इस प्रकरण को क्लियर करने के लिए शाखा प्रभारी शोभा चौहान ने रामशंकर को चपरासी हरी से मिलने को कहा। जिसके बाद चपरासी हरिमोहन शाक्यवार ने फरियादी से केस क्लियर करने की एवज में चार हजार रुपए की मांग की थी।
सतपुड़ा भवन में लोकायुक्त की टीम ने ट्रैप किया
लोकायुक्त एसपी के मुताबिक, फरियादी रमाशंकर ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त भोपाल के ऑफिस में की। जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने प्यून को ट्रैप करने के लिए फरियादी को पैसा लेकर प्यून को देने के लिए कहा। सतपुड़ा भवन में जैसे ही चपरासी हरी ने फरियादी रमाशंकर से चार हजार रुपए की घूस ली तो लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस, लेखा शाखा की प्रभारी शोभा चौहान की संदिग्ध भूमिका की जांच कर रही है।