MP में लोकायुक्त की कार्रवाई: जिला प्रबंधक 6 हजार की घूस लेते ट्रैप, बिल की एवज में मांगा था पैसा

author-image
एडिट
New Update
MP में लोकायुक्त की कार्रवाई: जिला प्रबंधक 6 हजार की घूस लेते ट्रैप, बिल की एवज में मांगा था पैसा

टीकमगढ़. 11 सितंबर को सागर लोकायुक्त (Sagar lokayukta) पुलिस की टीम ने टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले में कार्रवाई की है। लोकायुक्त की टीम ने यहां वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक शेर सिंह चौहान को 6 हजार रुपए की रिश्वत (Bribe) लेते हुए ट्रैप किया है। आरोपी ने एक निजी वेयर हाउस संचालक राजेश शर्मा से सरकारी गेहूं की किराया राशि के बिल निकालने की एवज में पैसों की मांग की थी।

कार्यालय पर घेराबंदी करके दबोचा

सागर लोकायुक्त पुलिस के DSP राजेश खेडे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बिल के एवज में पैसा मांगने की शिकायत मिली थी। 1 सितंबर को शिकायत की तस्दीक की गई। जिसके बाद कार्पोरेशन के बडोरा घाट स्थित कार्यालय पर पहुंचकर टीम ने घेराबंदी की। इस दौरान जैसे ही राजेश शर्मा ने शेरसिंह चौहान को पैसा दिया। उसी समय आरोपी को लोकायुक्त की टीम ने दबोच लिया। 

The Sootr Bribe रिश्वत टीकमगढ़ Sagar Lokayukta घूसखोर अफसर Lokayukta tikamgarh district manager trap घूसखोर वेयरहाउंसिंग कोर्पोरेशन 6 हजार की घूस घूस का खेल tikamgarh lokayukta action bribe in tikamngarh