Seoni, Vinod Yadav. नगर परिषद बरघाट सीएमओ कुमारी कामनी लिल्हारे को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। बरघाट निवासी जय टेमरे ने लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की थी कि सीएमओ लिल्हारे भवन अनुज्ञा पत्र के लिए प्रत्येक अनुज्ञा के दो हजार रुपए ऐंठ रही हैं। लोकायुक्त की टीम ने शिकायत का परीक्षण कराया और सूचना सही पाए जाने के बाद ट्रेप कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी।
रंगे हाथ हुई गिरफ्तार
टीम की रणनीति के मुताबिक शिकायतकर्ता को 5 भवन अनुज्ञा पत्र के लिए 10 हजार रुपए लेकर नगर परिषद के कार्यालय भेजा गया। जहां जैसे ही कामिनी लिल्हारे ने रिश्वत की रकम हाथ में ली वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान सीएमओ के हाथ कैमिकल से धुलवाए गए जिसमें हाथों का रंग गुलाबी हो गया।
- यह भी पढ़ें
लोकायुक्त की टीम ने कार्यालय में ही सीएमओ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं कार्रवाई की सूचना जिला मुख्यालय को भेज दी गई है। लोकायुक्त टीम में डीएसपी दिलीप झड़बड़े, पंकज तिवारी सहित अन्य लोग शामिल थे।