/sootr/media/post_banners/9cb0ecf819be3b5aaea5eb8ca0179740ac4d0fe815a95ed3011e3da44dc96ac3.jpeg)
संजय गुप्ता, INDORE. भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार, 22 अप्रैल को उनकी जन्मस्थली जानापाव में परशुराम लोक बनाने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि हमारी सरकार चाहती है कि भक्त, भगवान परशुराम की जन्मस्थली देखने के लिए यहां आएं। जिस तरह से भगवान महाकाल लोक बना है। इसी तरह इसे भी विकसित करेंगे। इसके लिए 10 करोड़ 31 लाख रुपए पहले ही मंजूर कर दिए गए हैं। जिससे यहां पर भोजनशाला, कुंड का विकास, पार्किंग, लैंड स्केपिंग और अन्य काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जमीन वन विभाग के दायरे में आती है, इसके चलते जमीन लेने में समस्या आती है, लेकिन जैसे ही और जमीन मिलेगी, हम यहां पर अधिक से अधिक विकास करेंगे।
ब्राह्मणों की हुई जमकर तारीफ, सावरकर से लेकर वाजपेयी तक के नाम गिनाए
सीएम ने भाषण में ब्राह्मणों के कामों को गिनाने के साथ ही उनके योगदान और महत्व को लेकर जमकर तारीफ की। साथ ही राजनीति, धर्म, कलाकार, अंतरिक्ष से लेकर हर सेक्टर में काम करने वाले उल्लेखनीय महापुरूषों के नाम गिनाए। इसमें उन्होंने वीर सावरकार का भी नाम लिया तो लता मंगेशकर, किशोर कुमार, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, अटल बिहारी वाजपेयी तक के नाम लिए। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई की पहली गोली भी ब्राह्मण मंगल पांडे ने चलाई थी। सभी ब्राह्मणों को मैं प्रणाम करता हूं। हम सभी को मिलकर काम करना है।
ये भी पढ़ें...
जानापाव पवित्र स्थल है
सीएम ने कहा कि यह स्थल पवित्र है और हम खुशकिस्मत है कि मप्र में उनका जन्म हुआ। यहां से साढ़े सात नदियां निकलती है। समाज में समानता लाने का काम उन्होंने किया और जमीन का आवंटन सब से पहले उन्होंने ही किया था, अब मप्र में यह काम हम कर रहे हैं और हर गरीब को पट्टे दिए जा रहे हैं, जहां जमीन नहीं वहां मल्टी में घऱ् दिए जा रहे हैं।
लाड़ली बहनों से पूछा फार्म भरा कि नहीं
कार्यक्रम के आखिर में सीएम ने महिलाओं से पूछा कि मेरी लाड़ली बहनों ने योजना के फार्म भरे कि नहीं, सभी लोग फार्म भर दें, दस जून को एक हजार रुपए की पहली किश्त खातों में आ रही है। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद कविता पाटीदार, छतरसिंह दरबार, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और अन्य नेता उपस्थित थे।