अनूपपुर में आदिवासी नाबालिग लड़की से गैंगरेप, प्रेमी व उसके साथी ने की जबरदस्ती, पीड़िता ने कुएं में कूदकर दी जान

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
अनूपपुर में आदिवासी नाबालिग लड़की से गैंगरेप, प्रेमी व उसके साथी ने की जबरदस्ती, पीड़िता ने कुएं में कूदकर दी जान

ANUPPUR. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में आदिवासी 16 वर्षीय नाबालिग से गैंगरेप किया गया है। यह घटना राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र की है। पीड़िता स्वर्गीय नगर सैनिक की बेटी है। नाबालिग के प्रेमी और उसके दोस्त ने पहले उसे जमकर शराब पिलाई। फिर दरिंदों ने एक-एककर उसके साथ रेप किया। इसके बाद नाबालिग ने परेशान होकर अपने हाथ की नस काट ली और कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। मृतिका की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतिका के छाती में बाएं तरफ काले रंग से आईएचएएम लिखा था, जिसे उल्टा देखने पर एमएएचआई नाम लिखा हुआ पाया है। मामले में अभी पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। 



11 की छात्रा थी पीड़िता



पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार ने बताया कि 28 मार्च को 16 वर्षीय नाबालिग का शव कुएं में मिला था। वह कक्षा 11वीं की छात्रा थी। पीड़िता ग्राम पंचायत किरगी में अपने पिता और भाई के साथ रहती थी। युवती के पिता नगर सैनिक के पद पर पदस्थ थे, जिनकी 1 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। 1 मार्च की रात को युवती को महेश पड़वार ने अपने घर पर बुलाया। यहां वह अपने दोस्त राजा गुप्ता के साथ मौजूद था। दोनों ने पहले युवती को शराब पिलाई और उसके बाद बारी-बारी से रेप किया। 



ये खबर भी पढ़ें...






मोबाइल की जांच से चला घटना का पता 



गैंगरेप के बाद सुबह लड़की ने हाथ की नस काट ली। इसके बाद दोनों आरोपी उसे डॉक्टर के पास ले गए। यहां इलाज के बाद युवती को घर भेजा दिया। इसके बाद युवती ने कुएं में छलांग लगा दी। उसे कुएं में कूदता देखकर भीड़ इकठ्ठा हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने डायल 100 को सूचना दी गई। डायल 100 के पहुंचने पर लड़की को कुएं से बाहर निकला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। नाबालिग के मोबाइल की जांच की गई। जिससे दोनों आरोपियों का पता चला। पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


MP News पीड़िता कुएं में कूदी प्रेमी और उसका दोस्त अनूपपुर में बलात्कार अनूपपुर में आदिवासी नाबालिग लड़की victim jumped well boyfriend and his friend rape Anuppur Tribal minor girl Anuppur एमपी न्यूज