सागर: प्रेमी जोड़े ने खेत में खाया जहर, दो दिन बाद प्रेमिका की मौत, प्रेमी पर FIR

author-image
एडिट
New Update
सागर: प्रेमी जोड़े ने खेत में खाया जहर, दो दिन बाद प्रेमिका की मौत, प्रेमी पर FIR

सागर. घटना नरयावली के बसिया गगवी गांव की है। जहां 13 अक्टूबर को प्रेमी-प्रेमिका ने खेत में जाकर जहर खा लिया।जहर खान के 48 घंटे यानी 2 दिन बाद लड़की की तो मौत हो गई।लेकिन प्रेमी अस्पताल में भर्ती था। दम तोड़ने से पहले लड़की ने बताया कि प्रेमी ने उसे जहर खिलाया था। इसी आधार पर लड़के को आरोपी बनाया गया है।

क्या है पूरा मामला

लक्ष्मी प्रजापति (18) और अंकित साहू (21) दोनों के बीच अफेयर चल रहा था। दोनों के खेत पड़ोस में थे। 13 अक्टूबर को लक्ष्मी और अंकित खेत पर गए और यहीं पर अंकित ने लक्ष्मी को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया। परिजन ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान 15 अक्टूबर को लक्ष्मी की मौत हो गई। लक्ष्मी ने पुलिस को बताया था कि 13 अक्टूबर को अंकित और वह खेत पर थे। अंकित साथ चलने का दबाव बना रहा था जब उफसने ऐसा करने से मना किया तो अंकित ने उसे जहर खिला दिया और खुद भी जहर खा लिया।

प्रेमी पर हत्या का केस दर्ज

नरयावली थाना अध्यक्ष जेपी ठाकुर ने बताया कि प्रेमप्रसंग के चलते युवक-युवती ने खेत में जहर खाया था। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। लड़की ने बयान दिया था कि अंकित ने उसे जहर खिलाया था। आरोपी अंकित के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं पर FIR दर्ज हुई है।

days FIR TWO ate dies Sagar lover The Sootr Poison boyfriend after girlfriend field