लुकाछुपी-2 का पैकअप: विक्की-सारा ने रोमांटिक फोटो के साथ लिखा ये इमोशनल पोस्ट

author-image
एडिट
New Update
लुकाछुपी-2 का पैकअप: विक्की-सारा ने रोमांटिक फोटो के साथ लिखा ये इमोशनल पोस्ट

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की एक रोमांटिक तस्वीर इस वक्त चर्चा में हैं। सारा और विक्की पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आनेवाले हैं और यह तस्वीर भी उनकी इसी फिल्म की है। लुकाछुपी-2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इंदौर में लुकाछुपी-2 की शूटिंग शहर के सबसे व्यस्ततम रोड से लेकर गली-मोहल्ले और गार्डन तक में की गई।



विक्की ने पूरी यूनिट को शुक्रिया कहा: विक्की कौशल और सारा अली खान ने फिल्म यूनिट के साथ पैकअप कर लिया। इस मौके पर दोनों ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ये फोटो शेयर किया है। दोनों ने ही बड़ा इमोशनल पोस्ट लिखा है। विक्की कौशल ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है, 'नाम में क्या रखा है, अभी तो रैप (Wrap) हुआ है। बात ये दिल की है, जो घर-घर तक पहुंचेगी... या शायद बात घर की है जो हर दिल को छूएगी। सी यू ऑल सून एट द मूवीज...इसी के साथ विक्की ने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कई खूबसूरत और यादगार पलों के लिए सबको थैंक्स कहा है। लक्ष्मण उतेकर की इस फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो गई है।

View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)



सारा ने शेयर किया एक्सपीरियंस: सारा अली खान ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, 'विक्की कौशल, हर दिन आपके साथ सेट पर बिताया पल ब्लास्ट रहा है। पंजाबी गाने को इंजॉय करने से लेकर हर सुबह की शुरुआत बोनफायर के साथ और कई सारे चाय के कप के साथ। मेरे लिए यह सफर यादगार बनाने के लिए शुक्रिया। मैं आज तक जिन ऐक्टर्स से मिले उन सबमें से आप सबसे अधिक विनम्र टैलंटेड और गिफ्टेड ऐक्टर हैं। मैं लकी हूं कि आपके साथ काम करने का मौका मिला और आपसे काफी कुछ सीख पाई।'

View this post on Instagram

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)


फिल्म पैकअप Romantic Picture healtfelt note emotional note luka chuppi 2 film packup रोमांटिक तस्वीर विक्की कौशल लुकाछुपी-2 vicky kaushal सारा अली खान sara ali khan