इंदौर: फिर दूल्हा बने विक्की कौशल, इस बार कैट नहीं सारा को पहनाई वरमाला

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: फिर दूल्हा बने विक्की कौशल, इस बार कैट नहीं सारा को पहनाई वरमाला

इंदौर में इन दिनों फिल्म लुकाछुपी-2 की शूटिंग चल रही है। जहां विक्की कौशल दोबारा दुल्हा बने लेकिन इस बार उनकी दुल्हन कैटरीना नहीं बल्कि सारा अली खान थी। दरअसल सेट पर आज विक्की कौशल और सारा अली खान की शादी की रस्म का सीन निभाया गया। 



 'कैट' के सामने हुई शादी: ये शादी 'कैट' यानी प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र के सामने स्थित पुष्प वाटिका में हुई। इसके लिए भव्य मंडप और स्टेज सजाया गया, साथ ही असली शादी की तरह मेहमान भी आए। इस सीन को शूट करते समय बारिश का डर भी बना रहा, और कुछ देर के लिए शूटिंग भी रोकना पड़ी।



thesootr



विक्की लेकर आए बरात: गार्डन में सारा अली खान को दुल्हन की तरह सजाकर लाया गया। वह कार से उतरीं। विक्की के साथ कई बराती भी यहां पहुंचे। गार्डन को शनिवार को ऊपर से भी सेट से ढंका गया है। बारिश होने की वजह से यहां कुछ देर के लिए शूटिंग रोक दी गई। जल्द इसे पूरा किया जाएगा।


film shoot wedding scene lukka chupi 2 इंदौर shooting विक्की कौशल लुकाछुपी-2 vicky kaushal सारा अली खान sara ali khan inodre फिल्म शूटिंग