जबलपुर में प्रदर्शन के लिए 2000 के नकली नोटों से भरा घड़ा लेकर पहुंचे थे मध्यभारत मोर्चा कार्यकर्ता, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
जबलपुर में प्रदर्शन के लिए 2000 के नकली नोटों से भरा घड़ा लेकर पहुंचे थे मध्यभारत मोर्चा कार्यकर्ता, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Jabalpur. जिले में आसपास के घाटों में चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर रोक लगवाने के लिए जबलपुर मध्य भारत मोर्चा संगठन के पदाधिकारियों ने अनोखा प्रदर्शन किया, लेकिन इस चक्कर में पुलिस ने उन्हें मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। दरअसल,मोर्चा के पदाधिकारी नोटों की मटकी और  माला लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे। इस मौके पर इन्होंने बताया कि जबलपुर क्षेत्र में नर्मदा नदी सहित आसपास के घाटों में अवैध रेत उत्खनन धड़ल्ले से चल रहा है। जिसे रोकने के लिए जिम्मेदार प्रशासन के द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा। इसी सिलसिले में जिम्मेदार अधिकारियों को नोटों की माला पहनाने पहुंचे नौजवानों ने बताया कि अधिकारियों के द्वारा अवैध रेत खनन को लेकर जिस तरह से उदासीनता बरती जा रही है, वह बर्दाश्त के बाहर है।




  • यह भी पढ़ें 


  • जबलपुर में हाईकोर्ट के आदेश पर हटाया जा रहा था मंदिर, अधिवक्ताओं ने मौके पर पहुंचकर किया विरोध, प्रशासन को टालना पड़ी कार्रवाई



  • 188 के तहत दर्ज हुआ मामला



    ओमती थाना पुलिस ने नकली नोटों को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करने के चलते संगठन कार्यकर्ताओं पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया, कुछ कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी की गई। हालांकि बाद में निजी मुचलके का बॉन्ड भरवाकर उन्हें रिहा कर दिया गया। संगठन कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे सांकेतिक तौर पर प्रदर्शन करने नकली नोट लेकर पहुंचे थे। उनका कहना था कि सुना है कि अधिकारी नोट लिए बगैर काम नहीं करते, इसलिए नर्मदा नदी से हो रहे अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने अधिकारी को नोटों की माला पहनाकर कार्रवाई की मांग की थी। 



    उग्र आंदोलन की दी चेतावनी




    नोटों की माला लेकर पहुंचे मोर्चा के सौरव यादव ने बताया कि उनके और उनके साथियों के द्वारा सांकेतिक रूप से नोटों की छायाप्रति लेकर वे कलेक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन उन्हें पहले ही गेट पर पुलिस बल द्वारा रोक लिया गया और अधिकारियों को नोटों की माला नहीं पहनाने दी। नोटों की माला लेकर अनूठे तरह का प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने कहा कि यदि उसके बावजूद संबंधित अधिकारियों ने अवैध रेत उत्खनन रोकने की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाया, तो आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। 


    वर्कर्स को किया गिरफ्तार नकली नोटों के साथ प्रदर्शन workers arrested Demonstration with fake notes police registered case जबलपुर न्यूज़ Jabalpur News पुलिस ने दर्ज किया मामला