संजय गुप्ता, INDORE. साल 2022 में नौकरियों की मांग और आंदोलन करने वाले युवाओं को अंतिम कार्यदिवस 30 दिसंबर को पीएससी ने एक साथ 4098 पदों की सौगात दी। इसमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर तक के अहम पद शामिल हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 36 विषयों में कुल 1 हजार 669 पद जारी किए हैं, लेकिन इसके आवेदन में 1 नियम ने हजारों-लाखों युवाओं के सामने मुश्किल खड़ी कर दी है। ये नियम है सेट (राज्य पात्रता परीक्षा) क्वालीफाइ होने की। या तो उम्मीदवार का नेट या इसके समान परीक्षा होना जरूरी है या फिर प्रदेश में होने वाली सेट को पास करना जरूरी है। इसके बिना उनका आवेदन मान्य नहीं होगा। लेकिन समस्या ये है कि ये सेट साल 2018 के बाद हुई ही नहीं है और ये करीब 5 साल बाद 9 अप्रैल 2023 को आयोजित होने जा रही है। ऐसे में ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख होने तक हजारों युवा सेट की पात्रता ले ही नहीं सकेंगे, इसके चलते उनके 1669 पदों के लिए आवेदन ही मान्य नहीं होंगे।
मार्च से मई तक है आवेदन की अंतिम तारीख
PSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जो पद निकाले हैं, इसमें कुछ पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि मार्च में हैं तो कुछ के लिए मई में अंतिम तारीख घोषित की गई है। वहीं सेट की परीक्षा 9 अप्रैल 2023 को प्रस्तावित है, जिसका रिजल्ट आने में कम से कम 2 माह का समय लगेगा। यानि इन सभी पदों के लिए वे सभी आवेदक बाहर हो जाते हैं जो सेट पास नहीं है। इस एक नियम के चलते हजारों युवा उलझ गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें..
एक लाइन के आदेश से मिल जाएगी राहत
मध्यप्रदेश सरकार ने जिस तरह से उम्र में 3 साल की छूट दी थी, इसी के चलते अब युवाओं की मांग है कि सेट संबंधी नियम में भी एक लाइन का ऑर्डर जारी कर वनटाइम छूट दी जाए, क्योंकि सेट तो खुद एमपी सरकार ने ही 5 साल से नहीं कराई है, ऐसे में हमारा कोई कसूर नहीं है। सरकार अभी सशर्त ऑनलाइन आवेदन को मान्य कर लें। जब तक वो असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा करेगा, तब तक तो सेट का भी रिजल्ट आ जाएगा, ऐसे में वे आवेदकों से सेट क्वालीफाइड का ऑनलाइन सर्टिफिकेट ले सकते हैं और उन्हें ही रिजल्ट में मान्य कर सकते हैं।
पीएससी का यह है कहना
पीएससी प्रवक्ता डॉ. रविंद्र पंचभाई का कहना है कि यदि इस तरह की बात आयोग के सामने आती है तो आयोग इस पर चर्चा कर जो नियमानुसार संभव होगा और उम्मीदवारों के लिए बेहतर होगा, वह आगे करेगा। वहीं पंचभाई ने कहा कि उम्मीदवारों के लिए आयोग ने काफी नौकरियों की सूचना जारी की है, वे अब तैयारियों में जुट जाएं और सभी फार्म ध्यान से भरें।
युवा खुश, अब असमंजस यह कि कौन सी तैयारी करें
उधर एक ही दिन में चार हजार पदों की भर्ती निकलने से युवाओं में काफी उत्साह है। एक उम्मीदवार ने बताया कि अब होस्टल में हम सभी यह बात कर रहे हैं कि हमे किस नौकरी पर अधिक फोकस करके तैयारी करना चाहिए। सभी इसी की रणनीति बनाने में लगे हुए हैं, उधर व्यापमं से भी कई भर्ती निकली हैं, साथ ही जल्द ही सब इंसपेक्टर के भी ढेरों पद निकलने की सूचना है। इसे लेकर युवा इस साल को सरकारी नौकरी के लिहाज से सबसे अहम मान रहे हैं।
1 दिन में 44 भर्ती विज्ञापन के जरिए 4 हजार 98 पद निकाले गए
आयोग ने 30 दिसंबर को एक ही दिन में कुल 44 भर्ती विज्ञापन जारी कर 4 हजार 98 सरकारी पदों पर भर्ती निकाली है। इसके पहले आयोग ने फरवरी से लेकर नवंबर महीने के बीच कुल 10 भर्ती विज्ञापन जारी कर डेंटल सर्जन, सिस्टम एनालिस्ट, गायनॉकोलॉजिस्ट, बीमा चिकित्सा अधिकारी, सहायक कुलसचिव, मेडिकल ऑफिसर, अस्थि रोग विशेषज्ञ, एनस्थेसिया विशेषज्ञ, चिकित्सा विशेषज्ञ और कुलसचिव के पदों को मिलाकर1 हजार 175 पदों पर भर्ती निकाली थी।
एक ही दिन में 30 दिसंबर को ये निकले पद
राज्य सेवा परीक्षा- 427 पद
राज्य वन सेवा- 15 पद
राज्य इंजीनियरिंग सेवा- 36 पद
मेडिकल ऑफीसर- 1456 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर- 1669 पद
फूड एंड ड्रग्स एनालिस्ट- 11 पद
कराधान सहायक- सौ पद
क्रीडाधिकारी- 129 पद
ग्रंथपाल- 255 पद