टीकाकरण महाअभियान: दोपहर 1 बजे तक 6.97 लाख लोग वैक्सीनेट, भोपाल में CM ने लिया जायजा

author-image
एडिट
New Update
टीकाकरण महाअभियान: दोपहर 1 बजे तक 6.97 लाख लोग वैक्सीनेट, भोपाल में CM ने लिया जायजा

भोपाल/जबलपुर. मध्यप्रदेश में बुधवार 25 अगस्त से दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू हो गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान महाअभियान प्रारंभ होने पर भोपाल की कैलाश नाथ काटजू अस्पताल में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीकाकरण महाअभियान-2 के पहले दिन दोपहर एक बजे तक 6 लाख 97 हजार 606 नागरिकों का टीकाकरण हो चुका है।

जबलपुर में CM करेंगे पंचायतों का सम्मान

सीएम शिवराज (CM shivraj) भोपाल (bhopal) से जबलपुर (jabalpur) भी जाएंगे। जहां वैक्सीनेशन महाअभियान का निरीक्षण कर प्रशासनिक अधिकारियों, क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों और जन-प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही शिवराज कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना में पात्र लोगों को नियुक्ति आदेश प्रदान करेंगे। सीएम 100 फीसदी टीकाकरण करने वाली पंचायतों को भी सम्मानित (Panchayats honored) करेंगे।  

दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान

प्रदेश में 25 और 26 अगस्त को महाअभियान (vaccination) चलाया जाएगा। इन दो दिनों में 35 लाख डोज लगाने का टारगेट है। सीएम ने कहा कि 25 अगस्त को पहला और दूसरा डोज लगेगा, लेकिन 26 अगस्त को सिर्फ दूसरा डोज लगाया जाएगा। अब तक प्रदेश के 3 करोड़ 36 लाख लोगों को ही वैक्सीन का पहला डोज लगा है।  

वैक्सीनेशन vaccination campaign तीसरी लहर cm shivraj jabalpur वैक्सीन की डोज वैक्सीनेशन महाअभियान कोरोना The Sootr tikkaran abhiyan vaccination mahaabhiyan टीकाकरण mp Vaccination