जेपी नड्डा के एक्सटेंशन से कम हुई मध्यप्रदेश बीजेपी की टेंशन, सत्ता-संगठन में बदलाव की बयार फिलहाल थमी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
जेपी नड्डा के एक्सटेंशन से कम हुई मध्यप्रदेश बीजेपी की टेंशन, सत्ता-संगठन में बदलाव की बयार फिलहाल थमी

अरुण तिवारी, BHOPAL. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 2 जून 2024 तक बढ़ाने के ऐलान से मध्यप्रदेश में सत्ता और संगठन ने राहत की सांस ली है। इससे मध्यप्रदेश में सरकार और संगठन के चेहरे में बदलाव की अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है। ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी का आलाकमान चुनावी राज्यों में कोई बड़ा बदलाव कर नया जोखिम उठाने को तैयार नहीं है।



शिवराज-वीडी की बढ़ी सियासी लाइफलाइन



मध्यप्रदेश में सत्ता और संगठन के चेहरे में बदलाव की खबरें जब-तब उठती रही हैं। बीजेपी राष्ट्रीय कार्य समिति की दिल्ली में हुई दो दिवसीय बैठक के दौरान राजनीतिक गलियारों में ये कयास लगाए जाने लगे थे कि क्या इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भी बदलने का फैसला हो सकता है लेकिन इन अटकलों पर दिल्ली दरबार ने फिलहाल तो विराम लगा दिया है।



वीडी शर्मा का कार्यकाल भी बढ़ाया जा सकता है



राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल में वृद्धि के फैसले से ये माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने चुनावी प्रदेशों को भी इशारा दे दिया है कि उनके संगठन या सरकार में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। फिलहाल तो ये तय माना जा रहा है कि शिवराज और वीडी की सियासी लाइफ लाइन में बढ़ोत्तरी हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष के रूप में वीडी शर्मा का कार्यकाल भी खत्म हो गया है। संगठन के चुनाव न होने से उनके भी कार्यकाल में बढ़ोत्तरी की जा सकती है।



सीएम शिवराज ने बुलाई बैठक



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस में बुधवार सुबह सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है। राष्ट्रीय कार्य समिति के तत्काल बाद हो रही इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है। सीएम इस बैठक में सभी मंत्रियों को दिल्ली से मिले संकेतों को समझाने के साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में भी चर्चा करेंगे। ये चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा जाएगा इस पर भी मुहर लग गई है। सूत्रों के मुताबिक सत्ता या संगठन में किसी भी तरह के मतभेदों से बचने के लिए चुनावी राज्यों में बदलाव को टाला गया है।



ये खबर भी पढ़िए..



भोपाल में युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने की यूथ कांग्रेस की बड़ी सर्जरी, 3 प्रदेश सचिव समेत 23 निष्क्रिय पदाधिकारी किए बर्खास्त



जी-20 को भुनाने की रणनीति



मध्यप्रदेश में सरकार और संगठन जी-20 में भारत की अध्यक्षीय उपलब्धि को भुनाएंगे। इसके लिए मंत्रियों के साथ ही सांसद और विधायक भी मैदान में उतरेंगे। जनता को ये बताया जाएगा कि मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। वो दिन दूर नहीं जब देश फिर से विश्व गुरू कहलाएगा। राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक के बाद प्रदेश की कार्य समिति होती है। मध्यप्रदेश में प्रदेश कार्य समिति की बैठक 21-22 जनवरी को हो सकती है।


JP Nadda जेपी नड्डा jp Nadda extension Madhya Pradesh BJP tension reduced Speculation of change in mp is stopped जेपी नड्डा का एक्सटेंशन मध्यप्रदेश बीजेपी की टेंशन कम सत्ता-संगठन में बदलाव की अटकलें थमीं